बता दें की की शनिवार रात को ही बच्चन साहब ने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा "मैं कोविड पॉज़ीटिव पाया गया हूँ और मुझे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है| परिवार और स्टाफ का टेस्ट लिया गया है, रिज़ल्ट का इंतज़ार है| पिछले 10 दिनों में जो मेरे संपर्क में आया है, उनसे अनुरोध है की वे भी अपनी जाँच करवा लें|"
इस खबर के मिलने के बाद ट्विटर पर अमित अवस्थी नाम के एक यूज़र ने ये खबर शेयर की है कि "कनफर्म्ड जानकारी है की रणबीर कपूर, नीतू कपूर और कारण जौहर कोविड पॉज़िटिव हैं| 8 जुलाई को बच्चन परिवार ने नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी अटेंड की थी| "सोशल मिडिया पर ये खबर आग की तरह फ़ैल गई लेकिन रिधिमा कपूर (रणबीर कपूर की बहन) ने इस खबर पर पूरी जानकारी दी, उन्होंने इस खबर को झूठा बताया और ऐसी खबर फ़ैलाने वाले को फटकार भी लगाई| रिधिमा ने कहा "ये ध्यान खीचने वाली बात है? पहले जाँच करें और सच का पता लगायें| हम ठीक हैं और अच्छे हैं| अफवाह फैलाना बंद करें|"