निर्देशक: अजय लोहान,
रेटिंग: **
ज़ी5 की हालिया पेशकश वर्जिन भानुप्रिया की कहानी भानुप्रिया (उर्वशी रौटेला) नाम की एक 20 साल की लड़की के इर्द - गिर्द घूमती है जो अपने सपनों के राजकुमार को पाने के लिए उत्सुक है और उसी के साथ अपनी वर्जिनिटी खोना चाहती है. जब भी उसने अपनी लव लाइफ को संवारने या फिर उसे आगे बढ़ाने के लिए कदम बढ़ाया है उसके हाथ हमेशा निराशा ही लगी है|
भानु की एक दोस्त रुकुल (रूमाना मोल्ला) है जिससे वो तमाम चीजों जिसमें उसकी रिलेशनशिप भी शामिल है के बारे में सलाह लेती है परन्तु उसको कभी सफलता हांसिल नही होती है| जल्द ही भानु की मुलाकात अभिमन्यु (गौतम गुलाटी) से होती है और भानु को लगता है कि अभिमन्यु ही वो इंसान है जिसके साथ वर्जिनिटी खोना बहुत सुखद रहेगा| तो क्या भानु को अपने सपनों का राजकुमार मिलता है? क्या भानु अभिमन्यु के साथ अपनी वर्जिनिटी खो पाती है? सवाल अनेक हैं जिनके जवाब हमें फ़िल्म देखकर ही पता चल पाएगा |
इस फिल्म के द्वारा उर्वशी को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मौका मिला था जो उन्होंने गंवा दिया है| निर्देशक अजय लोहान ने फिल्म की कमान अछे से संभाली है मगर फ़िल्म की पूरी स्क्रिप्ट हर समय कमज़ोर और इधर - उधर फैली हुई नजर आई है जो की निर्देशन को बेअसर कर देती है |
परफॉरमेंस कोई भी कलाकार वैसी एक्टिंग नहीं कर पाता जो दर्शकों को बाँध कर रखने में कामयाब हो सके| पूरी फिल्म में किरदारों के हिसाब से सबसे बुरा राजीव गुप्ता जो की फिल्म में उर्वशी के पिता के किरदार में नज़र आये हैं, उनके साथ हुआ है| अगर बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी की बात करें तो उनकी एक्टिंग साधारण ही है और वे कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने में सफल हो पाए हैं|
अर्चना पूरण सिंह, रूमाना मोल्ला और डेलनाज़ इरानी की एक्टिंग ठीक - ठाक है मगर कोई भी किरदार ऐसा नहीं है जिसका ज़िक्र किया जा सके| फ़िल्म में कॉमेडी के नाम पर जो कुछ भी दिखाया गया है वो कुछ दृश्यों में तो आपको हंसाता है मगर ज़्यादातर समय उबाऊ और ज़बरदस्ती लगता है |
फिल्म का संगीत भी कुछ ख़ास नहीं है और इसका कोई भी ट्रैक ऐसा नहीं है जिसको फिल्म देखने के बाद दर्शक याद रखना चाहेगें| अगर की सिनेमेटोग्राफी की बात करें तो यहाँ भी दर्शकों को निराशा हाथ लगती है |
कुल मिलाकर अगर आप वर्जिन भानुप्रिया के ट्रेलर ने आपको जो सपने दिखाए थे उन सपनों पर फिल्म खरी उतरने में नाकाम रहती है| अगर आप एक मज़ेदार एडल्ट-कॉमेडी की उम्मीद लेकर ये फिल्म देखने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी|