अब इन बयानों के बाद एक और हैरतंगेज बयान सामने आ रहा है कि भंसाली ने सुशांत को किसी फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया था | इन खबरों के सामने आते ही सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मिस्ट्री और भी गहरी होती जा रही है| आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक यशराज प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा के द्वारा पुलिस को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली ने सुशांत को लेकर उन्हें कभी अप्रोच किया ही नही| आदित्य ने अपने बयानों में आगे यह भी कहा कि 'यशराज बैनर ने सुशांत को धोनी की बायोपिक में काम करने की इजाज़त दे दी थी और उन्हें सुशांत के किसी भी दूसरे फिल्ममेकर के साथ काम करने से कभी कोई परेशानी नहीं थी'| संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा के अलग-अलग बयानों ने सुशांत के सुसाइड मामले को एक बार फिर शक के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है|
कुछ समय पहले बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली ने सुशांत केस की इंवेस्टिगेटिव टीम को अपने बयान दर्ज करवाएं थे, उस समय उन्होंने बयानों में कहा था कि "सुशांत को हमने चार फिल्में ऑफर की थी, जिनमें 'गोलियों की रासलीला: रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' और एक और फिल्म थी जो अभी तक बन नही पाई है, बाद में इन फिल्मों में रणवीर सिंह ने काम किया था"| बता दें कि बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई के अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी, उनके अचानक सुसाइड ने फैन्स को हिलाकर रख दिया था|