बता दें की रितेश और जेनेलिया 3 साल पहले ही वेगन बन चुके हैं और उनका मानना है की हमे किसी भी हाल में जानवरों को नुकसान नहीं पहुचना चाहिए| इसी कारण वे कुछ दिनों से अपने इन्स्टाग्राम पर अपने नए बिज़नस "प्लांट बेस्ड मीट" की सोच लोगों तक पहुचने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं| उन्की माने तो प्लांट बेस्ड मीट और कुछ नहीं बस सामान्य सब्जियाँ ही हैं पर इनका स्वाद और सुगंध दोनों ही मीट जैसा लगेगा और इस तरह से हम बिना मांस खाए, मांस का आनंद उठा सकते हैं| देखिये पोस्ट को -
रितेश और जेनेलिया की इस सोच को सभी फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है जो के इन पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन से साफ़ हो जाता है| अब अगर रितेश के फ़िल्मी सफ़र की बात हो तो वह विक्रम चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित फिल्म "बागी-3" में नज़र आने वाले हैं, हालाँकि इसकी कोरोनाकल के चलते इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं हुई है पर कयास है की इसे हालत सामान्य होते ही रिलीज़ कर दिया जाएगा|