आज भी दिखतीं हैं सुष्मिता पहले जितनी खुबसूरत, तस्वीर देख हैरान हो जायेंगे

Thursday, July 23, 2020 13:17 IST
By Santa Banta News Network
मिस इंडिया और विश्व सुंदरी रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन पर तो लाखों का दिल आया हुआ है| सुष्मिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने वर्कआउट वीडियोज़ से फैन्स को खूब प्रेरणा भी देती रहती है, जो उनके फैन्स को भी बहुत पसंद आता है

हाल ही में सुष्मिता ने अपने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर साझा की है, जिसमे वे मुस्कुराते हुए बहुत खूबसूरत दिख रही हैं| इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "ये वो मुस्कान है जिसे सब पता है...यह इसलिए नहीं है के मुझे सब पता है लेकिन ज्यादा इसिलए कि मै 'नहीं जानने' के विचार पर शांत रहती हूँ| इस सोच को मै विश्वास कहती हूँ और ये विश्वास मुझे निडर बनता है...मुझे अज्ञात का भय नहीं हैं|" देखिये सुष्मिता की इस प्यारी मुस्कान को -



सुष्मिता अपने निडर स्वाभाव के लिए बहुत प्रसिद्द हैं, उन्की इस तस्वीर की मुस्कान को फैन्स बहुत प्यार दिखा रहें हैं जो की आपको इनके कमेंट सेक्शन से साफ़ पता चल जाएगा| अब अगर इनके फ़िल्मी सफ़र की बात हो तो हाल ही में रिलीज़ हुई राम माधवानी और संदीप मोदी द्वारा निर्देशित एक क्राइम ड्रामा वेब-सिरीज़ "आर्या" में सुष्मिता के किरादर को खूब पसंद किया गया था|
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025