निर्देशक मनीष वात्सल्य की 'स्कॉटलैंड' इस दिन होगी रिलीज

Friday, July 31, 2020 10:39 IST
By Santa Banta News Network
62 इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स हासिल कर चुकी निर्देशक मनीष वात्सल्य की फीचर फिल्म "स्कॉटलैंड (Scotland)" अब आगामी 7 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस क्राइम थ्र‌िलर फिल्म को ऑस्कर की बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में शामिल किया गया था. अब ये फिल्म अगले महीने शेमारो मी (ShemarooMe) पर डिजिटली रिलीज की जाएगी.

इसके बारे में डायरेक्टर मनीष वात्सल्य कहते हैं, 'ऐसी सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्म बनाना एक अविश्वसनीय सम्मान था. इसके बाद ऑस्कर (OSCARS) में दुनिया भर की हॉलीवुड व अन्य जगहों से आई फिल्मों में इसका शामिल होना किसी निर्देशक के लिए एक सपने का सच हो जाना जैसा था. मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे काम और रचनात्मकता को ध्यान में रखकर किए गए प्रयास की प्रशंसा करेंगे.'

बता दें कि 'स्कॉटलैंड' हमारे देश में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से घटने वाली रेप की असल घटनाओं पर आधारित है. इसमें उस हिस्से को उजागर किया गया जिसमें रेप पीड़ितों को पक्षपाती सिस्टम द्वारा कुचल दिए जाता है. इस सच्चाई को बयान करती इस फिल्म को अभी तक कई फिल्म अवॉर्ड समारोहों में सराहा जा चुका है. इस फिल्म के गारे 'मेरे परवर्दिगार' को जी5 पर सुना जा चुका है. इसे आज जमाने के सबसे हिट सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है जबकि इसे राजीव राना ने लिखा है.

जिन्होंने फिल्म के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में 11 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार जीते वो पूर्व स्कॉटिश सिपाही एडम सैनी कहते हैं, "मनीष वात्सल्य के प्रतिभावान हाथों से तराशा हुआ मुझमें एक नवागंतुक अभिनेता भी अपने काम का आनंद ले रहा था.

स्कॉटलैंड के एडम सैनी, डांस इंडिया डांस का एक बहुत ही प्रसिद्ध फाइनलिस्ट और लोकप्रिय सोप ओपेरा चेहरा खुशबू पुरोहित, 'ए वेडनेसडे' और 'दिलवाले' के लिए पहचाने जाने वाले चेतन पंडित, प्रसिद्ध टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'लगान' के पहचाने जाने वाले दया शंकर पांडे और आकाश डागर जैसे युवा प्रतिभा इस फिल्म से जुड़ी हुई है. जबकि समर कात्यायन, अमीन गाज़ी, शाहबाज़ खान, संजीव झा, हेमा कनोई और निर्देशक वात्सल्य ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी.

पीयूष प्रियांक द्वारा लिखित और मंसूर आज़मी द्वारा संपादित फिल्म का निर्माण मंगल ग्रह यूके फिल्म्स और वात्सल्य फिल्म्स के बैनर तले ब्रिटिश निर्माता ज़ैना इब्रोक और मनीष वात्सल्य द्वारा किया गया है. फिल्म को शेमारू ऐप पर बुकिंग करके और मेरे शो बुक के माध्यम से भी देखा जा सकता है.
नवनीत उर्फ जीत ने 'दीवानियत' में अपने किरदार से कनेक्शन के बारे में की बात!

स्टार प्लस ने दर्शकों को आकर्षित करने वाली भावनात्मक कहानियों के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह चैनल अपने बेहतरीन शोज के लिए पॉपुलर है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों को नई सोच के

Tuesday, November 05, 2024
'आई वांट टू टॉक' ट्रेलर: अभिषेक मोटे पेट को लेकर समाज से लड़ते आए नजर!

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ किया है| ट्रेलर वीडियो में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । इस बार उन्हें पहले

Tuesday, November 05, 2024
फिल्म 'बेबी जॉन' का हाई ऑक्टेन एक्शन टीज़र कट आउट!

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का आखिरकार टीजर कट रिलीज हो गया है और यह वह सब कुछ है जिसकी प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे। कलीज़ द्वारा निर्देशित बेबी जॉन एक रोमांचक मसाला पारिवारिक मनोरंजक

Tuesday, November 05, 2024
प्यार, दोस्ती और दुश्मनी की दिलचस्प कहानी है स्टार प्लस न्यू शो 'दीवानियत'!

स्टार प्लस ने आकर्षक और भावनात्मक कहानियों के लिए एक शानदार पहचान बनाई है, जो दर्शकों को हमेशा भाती हैं। यह चैनल अपने शानदार शोज के लिए जाना जाता है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों

Monday, November 04, 2024
सारा अली खान ने केदारनाथ और हिडिम्बा मंदिर में लिया आध्यात्मिक आशीर्वाद!

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने हाल ही में उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। अपनी राजसी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर, भगवान शिव को समर्पित बारह ज्योतिर्लिंगों में से

Tuesday, October 29, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT