'अटकन-चटकन' रिव्यु: गुड्डू और संगीत के लिए उसका जूनून दिल छू लेता है

Monday, September 07, 2020 17:42 IST
By Santa Banta News Network

कास्ट: लिडियन नदस्वरम, यश राणे, सचिन चौधरी, तमन्ना दीपक, आयशा वंधारा

निर्देशक: सौम्य शिवहरे

रेटिंग: ***

प्लेटफार्म: ज़ी5

फिल्म 'अटकन चटकन' की कहानी एक बच्चे ( गुड्डू ) के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है। गुड्डू को संगीत का शौक है परन्तु वह एक गरीब परिवार से है, उसका बाप शराबी है और माँ है नही, मगर एक छोटी बहन है। गरीबी के चलते उसको चाय की दुकान पर काम करना पड़ता है, परन्तु संगीत उसकी रग-रग में हैं| फिल्म की शुरुआत गुड्डू के इतिहास से नहीं की गई मगर धीरे-धीरे आपको गुड्डू का इतिहास भी समझ आ जाएगा |

गुड्डू रोज़ाना गाँव से शहर की और चाय की दुकान पर काम करने के लिए आता है। उसी जगह एक बड़ा स्कूल भी है जहां संगीत सीखना उसका सपना है। गुड्डू बाद में कबाड़ी की दुकान पर भी काम करने लगता है और वहां पर आए बर्तनों व् डब्बों इत्यादि से संगीत बनाता है| कुछ समय बाद चोरी के आरोप में वहां से भी उसका काम छूट जाता है। इसके बाद गुड्डू के कुछ दोस्त बनते हैं जो सड़क पर ही डब्बे इत्यादि से म्यूज़िक बजा कर पैसा कमाना शुरू कर देते हैं।

एक दिन गुड्डू के ड्रीम स्कूल में एक म्यूज़िकल कम्पटीशन का आयोजन किया जाता है और स्स्चूल के प्रिंसिपल रोड पर गुड्डू और उसके दोस्तों के बैंड के संगीत को सुनते हैं | उनसे प्र्बहावित हो कर वे बच्चों को अपने स्कूल की और से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका देते हैं जिसके बाद क्या होता है वो है कहानी अटकन चटकन की |

फिल्म में एक्टिंग की बात की जाए तो सभी ने अपना किरदार बखूबी निभाया है और खास कर गुड्डू का किरदार निभा रहे लिडियन नादस्वरम का अभिनय वाक़ई लाजवाब रहा है। बाकी बच्चों ने भी अपना किरदार ज़बरदस्त निभाया है।

सौम्य शिवहरे का निर्देशन प्रशंसनीय है और फिल्म की लय व रफ़्तार भी बढ़िया है | कहानी प्रेडिक्टेबल है लेकिन इसका मतलब ये नहीं फिल्म मनोरंजक नहीं क्यूंकि क्यूंकि पटकता मज़बूत है जो की एक गरीब बच्चे के संगीत सीखने की ललक को बखूबी प्रदर्शित करती है | हालांकि कुछ बातें अजीब हैं जैसे की जिस तरह से गुड्डू संगीत के लिए पागल है वो तो समझ आता है मगर बिना किसी शिक्षण के जिस प्रकार गुड्डू के म्यूज़िक स्किल को उभरते हुए दिखाया गया है वो पचाना मुश्किल लगता है | इन सबके अलावा भी फिल्म में बहुत कुछ है जो कहानी को और किरदारों को असलियत से कुछ दूर धकेल देता है |

बंदिश बैंडिट्स के बाद रिलीज़ हुई अटकन चटकन दूसरी म्यूज़िकल फिल्म है मगर ए आर रहमान के संगीत के बाद भी इस फिल्म का मुकाबला बंदिश बैंडिट्स से नहीं है | फिल्म में सोनू निगम, अमिताभ बच्चन और हरी हरण जैसी महान हस्तियों ने अपनी आवाजें दी हैं और संगीत का कहानी के साथ चलना फिल्म के मज़बूत पॉइंट्स में से एक है |

कुल मिलाकर अटकन-चटकन के डायलॉग और गुड्डू का किरदार आपको काफी पसंद आएगा | ज़ी5 की ये फिल्म बच्चों व् संगीत के लिए उनके जूनून और किस तरह वे इस जूनून के लिए वे अपने रास्ते में आने वाली हर मुसीबत से भिड़ जाते हैं इसकी कहानी है जो आपको दिल छू लेगी अगर आपको भी संगीत से प्यार है|
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
'फ़तेह' रिव्यू: अंत तक सस्पेंस बना कर रखता है सोनू सूद का स्टाइलिश एक्शन से भरपूर ईमानदार किरदार!

कोविड-19 महामारी के समय लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज के समय में किसी

Friday, January 10, 2025
'स्क्विड गेम 2' रिव्यू: पहले से काफी ज्यादा रोमांचक और खतरनाक हो गया है खूनी पैसों का खेल!

इस बात का तो सभी को पता है कि हॉलीवुड अपने मुनाफे को डबल करने के लिए हर कहानी को छोटे-छोटे पार्ट में बाँट देता है| लेकिन 'स्क्विड गेम' के पहले सीजन

Thursday, December 26, 2024
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT