कंगना ने ट्वीट कर कैप्शन में लिखा कि, "रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है, दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है| मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी, गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी"| देखिये -
रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी। गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
मीडिया खबरों के अनुसार मुंबई जाने से पहले कंगना रनौत का दो बार कोरोना टेस्ट किया गया है| उनका पहला सैंपल सही नहीं किया गया था जिससे उनकी रिपोर्ट नहीं आ पाई इसलिए दोबारा उनका टेस्ट हुआ और उनकी कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई| कंगना की चंडीगढ़ से मुंबई की फ्लाइट दोपहर सवा 12 बजे की है जो 2 बजे मुंबई पहुंचेगी|
अगर आपको याद हो पिछले कई दिनों से कंगना और शिवसेना के बीच जुबानी जंग चल रही है| कंगना ने कुछ समय पहले कहा था कि मुंबई में उन्हें सुरक्षित नहीं महसूस होता और उन्हें मुंबई पीओके जैसा लगता है| इसके बाद शिवसेना नेता ने उन्हें मुंबई न आने के लिए कहा था, अब कंगना को केंद्र सरकार ने Y प्लस सिक्योरिटी दे दी है|
कुछ समय पहले ये भी खबर आई थी कि मुम्बई में उनके ऑफिस को गिराने के लिए BMC की टीम पहुंच गई है| माना जा रहा है कि अभिनेत्री का ऑफिस वहां पर गैरकानूनी तरीके से बनाया गया है|