शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा आज अपना 44 वा जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर शिल्पा शेट्टी ने अपने पति को बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी है| उन्होंने अपने इन्स्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पति के साथ खूबसूरत पलों का मजा लेती हुई नज़र आ रही हैं|
वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा कि, "हैप्पी बर्थडे, माई कूकी हैप्पी हैप्पी जन्मदिन, मेरी कुकी @ rajkundra9! आप वास्तव में एक सबसे अद्भुत बेटा, भाई, पति, पिता और दोस्त हो| मुझे हँसाने के लिए धन्यवाद, आज मेरी हार्दिक प्रार्थना है और हर दिन आपकी इच्छा पूरी हो, आप हमेशा स्वस्थ और खुशी रहे"| उनका यह प्यार जताने का तरीका लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है| देखिये -
वर्कफ़्रंट की बात करें तो शिल्पा आने वाले समय में प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म 'हंगामा 2' में परेश रावल के साथ नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा वह, शब्बीर खान निर्देशित फिल्म 'निकम्मा' में अपने अभिनय से दर्शकों को एंटरटेन करती नज़र आएगीं। शिल्पा के फैंस उनकी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।