कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे से कहा 'कल तेरा घमंड टूटेगा'

Wednesday, September 09, 2020 15:13 IST
By Santa Banta News Network
कंगना रानौत और शिवसेना लीडर संजय राउत के बीच शुरू हुई ज़ुबानी जंग अब एक घमासान युद्ध में तब्दील हो चुकी है | सुशांत मर्डर में इन्साफ मांग रही कंगना ने जब बॉलीवुड माफिया और मुंबई के लिए तीखे बोल इस्तेमाल किये तब संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की धमकी दे डाली थी | तब से शुरू हुई कंगना और महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के बीच ये ज़ुबानी जंग अब राष्ट्रीय चर्चा बन चुकी है |

कंगना ने संजय राउत की बातों का जवाब देते हुए कहा था की वे मुंबई आएंगी और डंके की चोट पे आएंगी | केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी और आज सुबह इसी सुरक्षा के बीच कंगना मनाली से मुंबई पहुँच गयी | आज सुबह से ही बीएमसी के अफसर बुलडोज़र, हथौड़े और बाकी औज़ार लेकर कंगना के ऑफिस पहुंचे और वहां वहां तोड़ फोड़ कर जगह को ध्वस्त कर दिया जिसके विडियो कंगना ने मुंबई पहुँचने के बाद थोड़ी देर पहले ही ट्विटर पर साझा किये हैं |





इसके साथ ही कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी द्वारा उठाये गए इस कदम की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए ट्विटर पर एक विडियो साझा किया | इस विडियो में कंगना कहती हैं "उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है, की तूने फिल्म माफिया के साथ मिल के मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घाट टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा", कंगना का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | देखिये -



बता दें की कंगना का ये विडियो अब खूब वायरल हो रहा है और आम लोगों के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी अब कंगना के समर्थन में उतर आये हैं | फडनवीस की बेटी अमृता ने ट्विटर पर एक विडियो साझा कर महाराष्ट्र सरकार के कंगना के ऑफिस पर की गयी कारवाई को कायरता करार दिया है | देखिये -



गौरतलब है की आज दोपहर को बीएमसी ने कंगना के मुंबई ऑफिस पर अवैध निर्माण को कारण बताते हुए कारवाई की और ऑफिस को ध्वस्त कर दिया | इस कारवाई के खिलाफ कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी लगायी थी जिसके बाद अदालत ने बीएमसी को कारवाई रोकने के आदेश देते हुए कंगना की याचिका का जवाब देने के निर्देश दिए हैं |
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025