कंगना ने संजय राउत की बातों का जवाब देते हुए कहा था की वे मुंबई आएंगी और डंके की चोट पे आएंगी | केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी और आज सुबह इसी सुरक्षा के बीच कंगना मनाली से मुंबई पहुँच गयी | आज सुबह से ही बीएमसी के अफसर बुलडोज़र, हथौड़े और बाकी औज़ार लेकर कंगना के ऑफिस पहुंचे और वहां वहां तोड़ फोड़ कर जगह को ध्वस्त कर दिया जिसके विडियो कंगना ने मुंबई पहुँचने के बाद थोड़ी देर पहले ही ट्विटर पर साझा किये हैं |
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/pbLleNulYa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/cpv0A1TJjy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
इसके साथ ही कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी द्वारा उठाये गए इस कदम की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए ट्विटर पर एक विडियो साझा किया | इस विडियो में कंगना कहती हैं "उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है, की तूने फिल्म माफिया के साथ मिल के मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घाट टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा", कंगना का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | देखिये -
तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
बता दें की कंगना का ये विडियो अब खूब वायरल हो रहा है और आम लोगों के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी अब कंगना के समर्थन में उतर आये हैं | फडनवीस की बेटी अमृता ने ट्विटर पर एक विडियो साझा कर महाराष्ट्र सरकार के कंगना के ऑफिस पर की गयी कारवाई को कायरता करार दिया है | देखिये -
When injustice becomes law , rebellion becomes duty !! #DeathOfDemocracy #Mumbai pic.twitter.com/ZwWZR955xT
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) September 9, 2020
गौरतलब है की आज दोपहर को बीएमसी ने कंगना के मुंबई ऑफिस पर अवैध निर्माण को कारण बताते हुए कारवाई की और ऑफिस को ध्वस्त कर दिया | इस कारवाई के खिलाफ कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी लगायी थी जिसके बाद अदालत ने बीएमसी को कारवाई रोकने के आदेश देते हुए कंगना की याचिका का जवाब देने के निर्देश दिए हैं |