अक्षरा सिंह वीडियो में बोल रही हैं कि, 'रवि किशन ने जो अपना नाम बनाया है वो नंगा नाच करके नहीं बनाया है| पहले आप अपने इंडस्ट्री में झांकिए फिर किसी दूसरे पर उंगली उठाइए.' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'अगर इंडस्ट्री में कोई सुधार की बात कर रहा है तो इसमें गलत क्या है.'
आगे अक्षरा ने अपने वीडियो में अनुभव सिन्हा के बयान पर कहा कि, 'अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नंगा नाच शब्द का प्रयोग किया| उन्हें लोग फिल्म 'थप्पड़' के लिए जानते हैं और ऐसा भी सुना है कि वो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करते हैं| लेकिन वो ऐसी भाषा का इस्तेमाल करके आपनी मातृभाषा को ही गाली दे रहे हैं| देखिये वीडियो -
कुछ समय पहले सांसद रवि किशन ने संसद में अपने भाषण के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद जया बच्चन ने कहा कि लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम करने में लगे हैं| लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, इसके बाद से ही पूरा बॉलीवुड दो भागों में बंट गया और चारों और से जुबानी जंग शुरू हो गई है|
हाल ही में रवि किशन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, 'कौन सी थाली? कौन सा खाना? कौन सा छेद? आप भी देख रही हैं कि पिछले 30 सालों से मैंने 650 फिल्म की है, लेकिन क्या कभी किसी ने मुझे ब्रेक दिया या किसी फिल्म में मुझे लॉन्च किया गया था| मैंने जो कुछ किया है वह स्वंय से किया है, किसी ने मुझे एक रोटी तक नहीं खिलाई लोग चलकर आते हैं|
आगे उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत और देश की जनता के प्यार ने मुझे सुपरस्टार बनाया है| अगर आपकी बात मान भी लें एक थाली है भी लेकिन अगर उस थाली में ड्रग्स आ गया है तो फिर मैं उस थाली में छेद करना चाहूँगा| अगर इस थाली की वजह से मेरे देश के युवा, मेरे इंडस्ट्री के लोग खत्म होंगे तो फिर मैं इस थाली में छेद करूंगा, उनके इस बयान को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|