वेडिंग एंथम 'सावन में लग गई आग' के लिए साथ आए हिटमेकर्स मीका सिंह, नेहा कक्कड़ और बादशाह

Saturday, September 26, 2020 17:18 IST
By Santa Banta News Network
भारत के तीन सबसे बड़े हिटमेकर्स जब एक साथ आ जाएं तो आप डांस फ्लोर पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। गायक-संगीतकार मीका सिंह द्वारा गाए गए इस लोकप्रिय गाने का ट्विस्ट के साथ ऑफिशियल रीमेक किया गया है। फिल्म गिन्नी वेड्स सनी के लिए मीका सिंह, आइकॉनिक रैपर बादशाह, बॉलीवुड चार्टबस्टर क्वीन नेहा कक्कड़ एक साथ मिलकर श्रोताओं/ दर्शकों के लिए वेडिंग पार्टी एंथम लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'सावन में लग गई आग'। फिल्म के म्यूज़िक पार्टनर सोनी म्यूज़िक इंडिया ने इस गाने का स्नीक पीक आज रिलीज़ कर लोगों का उत्साह बढ़ा दिया है। इस सोंग को खुद मीका सिंह और पायल देव ने कंपोज किया है, मीका, पायल देव, बादशाह और मोहसिन शेख़ ने लिखा है। इस गाने को मीका, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज़ दी है।

सोनी म्यूज़िक इंडिया के सीनियर डायरेक्टर - मार्केटिंग, सानुजीत भुजबल कहते हैं, "सावन में लग गई आग एक क्विंटसेशनल वेडिंग पार्टी सॉन्ग है, जो लोगों को डांस फ्लोर पर जाने के लिए मजबूर कर देगा। इस गाने के ज़रिए हम इन तीन पॉपुलर म्यूज़िक आइकन्स को पहली बार एक साथ लाकर बहुत खुश हैं। यह ट्रैक एनर्जी से भरपूर है, और हम उम्मीद करते हैं कि यह सब का पसंदीदा पार्टी सॉन्ग ज़रूर बनेगा।" गिन्नी वेड्स सनी फिल्म के इस गाने की झलक फिल्म की मुख्य अभिनेत्री यामी गौतम ने इन्स्टाग्राम पर साझा की, देखिये -





म्यूज़िक कंपोज़र पायल देव कहती हैं, "मीका सिंह, बादशाह और नेहा कक्कड़ के साथ इस मजेदार ट्रैक के लिए काम करना बहुत ही अद्भुत रहा। इस गाने को प्रस्तुत करने वाले तीनों कलाकारों ने इस गाने को अपने स्पर्श से अनोखा बना दिया है, जिसकी वजह से यह एक पार्टी नंबर बन सकता है। गाने की रिलीज़ को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। यह गाना मनोरंजन से भरपूर है।"


संगीतकार, लेखक और गायक मीका सिंह कहते हैं कि, "इस सॉन्ग का स्नीक पीक श्रोताओं के लिए पार्टी इन्विटेशन है। सावन में लग गई आग इस गाने के लिए मैं इन प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम कर के बेहद खुश हूं। इस गाने से जुड़े सभी लोग यही चाहते हैं कि श्रोता इस गाने का मज़ा लें और इसे पसंद करें। मुझे इस गाने के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है।"

सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा प्रस्तुत इस गाने को मीका सिंह और पायल देव ने कंपोज किया है। मीका सिंह, पायल देव, बादशाह, मोहसिन शेख़ द्वारा लिखित इस गाने को मीका, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने स्वरबद्ध किया है। सावन में लग गई आग यह गाना 28 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा।
पलक तिवारी स्टारर फिल्म 'रोमियो सीज़न3' का धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़!

लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया

Monday, May 05, 2025
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT