7 महीने बाद साउथ में इस फिल्म की शूटिंग करेगीं कंगना रनौत

Thursday, October 01, 2020 13:37 IST
By Santa Banta News Network
कोरोना काल में एक तरफ जहां फिल्मों का बड़े पर्दे पर रिलीज़ होना बंद हो गया वहीं दूसरी तरफ कलाकारों का काम के बिना बुरा हाल है| बड़े कलाकारों के लिए तो फिर भी जिंदगी थोड़ी आसान रही लेकिन छोटे एक्टर तो अपने घरों को वापस लौटने को मजबूर हो गए| हालांकि अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और छोटे व बड़े दोनों ही कलाकार एक बार फिर से काम पर वापस आ रहे हैं| बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत भी अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग के लिए काम पर वापस लौट आई हैं|

कंगना रनौत ने ट्वीट करके अपने फैन्स को ये खबर दी है, उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, "प्यारे दोस्तों आज बहुत खास दिन है, पूरे 7 महीने बाद आज काम पर लौट रही हूँ, अपने सबसे महत्वाकांक्षी द्विभाषीय प्रोजेक्ट 'थलाइवी' के लिए दक्षिण भारत की तरफ जा रही हूँ| महामारी के इस वक्त में आपकी दुआओं की जरूरत है"| इसी के साथ कंगना रनौत ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें काफी खुश नज़र आ रही हैं| कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "बस ये कुछ सेल्फियां सुबह में क्लिक की थीं| उम्मीद है कि आप सभी को पसंद आएंगी"| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना फिल्म 'थलाइवी' में जयललिता का किरदार निभा रही हैं| देखिये -



बता दें कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वज़न काफी बढ़ाया था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं| हालांकि जब इस फिल्म का टीज़र वीडियो जारी किया गया तो कंगना काफी ट्रोल भी हुई थी| वजह ये थी कि कंगना रनौत के लुक के साथ जो ग्राफिक्स इस्तेमाल किए गए थे वो काफी खराब लग रहे थे और उनका लुक साफ तौर पर फेक मालूम पड़ रहा था| कंगना इसके अलावा सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित फिल्म 'तेजस' में भी नज़र आने वाली हैं। कंगना के फैंस उनकी आने वाली सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025