बता दें की रिया पिछले एक महीने से से मुंबई की भायखला जेल में थी और अब जा कर उन्हें खुली हवा में सांस लेने का मौका मिलेगा | हालांकि इसके लिए रिया को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी जिनमें उन्हें 1 लाख रुपये के बौंड्स जमा करवाने होंगे और साथ ही अपना पासपोर्ट भी जमा करवाना पड़ेगा क्यूंकि उन्हें विदेश जाने की इजाज़त नहीं होगी | इसके अलावा रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए भी इजाज़त लेनी पड़ेगी और बेल मिलने के दस दिन बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन में हाजिरी भी लगानी होगी|
बता दें की ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती के साथ - साथ सैम्युएल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी इन्ही शर्तों के साथ बैल मिली है | वहीँ रिया के भाई शोविक और बसित परिहार को बेल नहीं मिल पायी है, गौरतलब है की शोविक के खिलाफ NDPS की धारा 27A के तेहत मामला दर्ज किया गया था इस लिए उन्हें बेल मिलना मुश्किल है |