बिग बॉस 14: बिग बॉस के पासे में बुरे फसे अभिनव, पत्नी रुबीना के लिए नहीं छोड़ी इम्यूनिटी

Thursday, October 08, 2020 11:09 IST
By Santa Banta News Network
बता दें कि इस बार बिग बॉस 14 में टीवी के पॉपुलर कपल अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने हिस्सा लिया है| चोथे दिन के एपिसोड में जहाँ सीनियर्स ने रुबीना को रिजेक्ट और अभिनव को सेलेक्ट किया, वहीं अभिनव बिग बॉस हाउस में रह रहे हैं, तो रुबीना गार्डन एरिया में रहने को मजबूर हैं| ऐसे में बीते एपिसोड में बिग बॉस ने अपना पासा फेंकते हुए अभिनव को अपनी पत्नी रुबीना को घर में एंट्री दिलाने का एक मौका दिया|

क्योंकि नॉमिनेशन टास्क ज्वैल थीफ में अभिनव शुक्ला ने बाजी मारी थी| इसलिए उन्हें इम्यूनिटी मिल गई, अब बिग बॉस ने अभिनव के सामने एक शर्त रखी| एक्टर को कहा गया कि या तो आप अपनी इम्यूनिटी को बरकरार रखें, या फिर अपनी इम्यूनिटी को त्याग कर आप अपनी पत्नी रुबीना पर लगे रिजेक्टेड के टैग को सलेक्टेड में बदल सकते हैं| ऐसा करने के बाद रुबीना को में घर में एंट्री मिल जाएगी, उन्हें गार्डन में नहीं रहना पड़ेगा|

अभिनव को इस पर फैसला लेना था, सभी को लगा था कि अभिनव रुबीना को सलेक्ट करेंगे| लेकिन ट्विस्ट ये है कि ऐसा नहीं हुआ, अभिनव शुक्ला ने अपनी इम्यूनिटी को त्यागने से साफ इंकार कर दिया| इसका मतलब रुबीना को अगले आदेश तक गार्डन एरिया में ही रहना पड़ेगा, हालांकि अभिनव के इस फैसले के बारे में किसी ने उनसे कुछ नहीं पूछा, ना ही रुबीना ने इस मुद्दे पर अभिनव से कोई बात की| आने वाले समय देखना होगा क्या होने वाला है|

अब देखना मजेदार होगा कि मेन हाउस में आने के लिए रुबीना को फिर से कब चांस मिलेगा, बिग बॉस 14 में लड़कों के बाद अब लड़कियों के पास भी इम्यूनिटी हासिल करने का मौका है, अपकमिंग एपिसोड में फीमेल्स के बीच दमदार टास्क होने वाला है|

तीनों सीनियर्स में से भी अगर एंटरटेनमेंट के नजरिए से देखा जाए तो सिद्धार्थ शुक्ला ही अभी तक दिखे हैं| पिछले सीजन में पूरा शो सिद्धार्थ शुक्ला के इर्द-गिर्द घूमता नज़र आया था, सिद्धार्थ का गुस्सा हो या फन साइड, हर मूड में सिद्धार्थ ने दर्शकों का मनोरंजन किया था|

सलमान खान ने भी कहा था कि सीजन 13 को बस एक शख्स चला रहा है वो हैं सिद्धार्थ शुक्ला| अब सीजन 14 में भी यही दिखाई दे रहा है, इस सीजन सिद्धार्थ ने सभी नए कंटेस्टेंट्स को ओवरशैडो कर दिया है, हर एपिसोड में फ्रेशर्स से ज्यादा सिद्धार्थ की फुटेज दिखाई देती हैं| इससे साफ है कि सिद्धार्थ का जादू इस सीजन में भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है|

इसका सबसे बड़ा सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जहां सिद्धार्थ की जमकर तारीफ हो रही है. सिर्फ फैंस ही नहीं सेलेब्स भी सिद्धार्थ की बिग बॉस हाउस में मौजूदगी को एंटरटेनिंग पार्ट बता रहे हैं| सभी सिद्धार्थ के सेंस ऑफ ह्यूमर और शॉर्ट जर्नी की तारीफ कर रहे हैं, इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि सिद्धार्थ और बाकी सीनियर्स के दो हफ्तों बाद शो से बाहर आने के बाद क्या होगा? क्या नए कंटेस्टेंट्स दर्शकों को एंटरटेन कर भी पाएंगे? ये तो आने वाला टाइम ही बताएगा|
'धड़क 2' ट्रेलर: सिद्धांत और तृप्ति स्टारर कहानी जोड़ने जा रही है रोमांटिक ड्रामा में नया अध्याय!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और

Saturday, July 12, 2025
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' का एक्शन, इमोशन और कन्फ्यूजन से भरपूर मजेदार ट्रेलर रिलीज़!

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 'औरों में कहां दम था' में अपनी भूमिका से लाखों फैन्स को अपना दीवाना बना लिया

Friday, July 11, 2025
आदित्य रॉय कपूर ने ऐर्ब्न्ब के शांत प्रवास के दौरान रोमांस की अफवाहों को हवा दी!

आदित्य रॉय कपूर के सपनों भरे गेटअवे के अंदर: तस्वीरें, प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएँ और एक रहस्यमयी हाथ

Thursday, July 10, 2025
हेल्लो, दोस्तों! स्पंजबॉब बड़े पर्दे पर आ रहा है!

पैरामाउंट एनिमेशन और निकलोडियन मूवीज़ ने डोमेन एंटरटेनमेंट और एमआरसी के सहयोग से आगामी द स्पंजबॉब मूवी

Thursday, July 10, 2025
जब आइकॉन्स ट्यून इन करें: क्यों अचानक हर कोई भारत के पहले एआई रॉक बैंड, त्रिलोक के बारे में बात कर रहा है!

विजय देवरकोंडा, भुवन बाम, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी और अन्य कलाकार 'त्रिलोक' के साथ जोश में हैं - भारत का

Thursday, July 10, 2025