बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से देशभर के सिनेमाहॉल बंद हैं। अब दोबारा से सिनेमाघर खोलने की तैयारियां चल रही हैं, काफी समय से बहुत सी फिल्मों की रिलीज़ अटकी हुई है जबकि कुछ फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया गया है। सिनेमाघर खुलने की घोषणा के बाद कुछ फिल्मों को दोबारा रिलीज किए जाने की भी तैयारी है। अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक भी दोबारा रिलीज़ होगी।
इस फिल्म के प्रड्यूसर संदीप सिंह जोकि इस समय बनारस में हैं, ने कहा, 'उस समय फिल्म के साथ जुड़े विवादों के कारण बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई पर काफी फर्क पड़ा। अब जबकि सिनेमाघर दोबारा खुलने जा रहे हैं तो मैंने सोचा यही सही मौका है। मेरी फिल्म को ओटीटी या टीवी पर भी रिलीज़ नहीं किया गया क्योंकि लोग काफी संशय में थे'| देखिये-
हालांकि सिनेमाघरों के दोबारा खुलने पर भी कितने लोग फिल्म देखने पहुंचते हैं इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस बारे में संदीप सिंह ने कहा कि यह तो निश्चित नहीं है कि कितने लोग फिल्म देखने आएंगे लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा। भले ही लोग कोरोना के कारण अपने घरों से नहीं निकल रहे हों लेकिन मॉल्स और रेस्तरां अच्छी-खासी संख्या में खुल गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग पूरी सावधानी बरतेंगे|