Friday, October 16, 2020 13:32 IST
By Santa Banta News Network
'बिग बॉस 14' के टास्क में 11 वे दिन रुबीना दिलैक पर भारी पड़ीं पवित्रा पुनिया। हालांकि, रुबीना ने खेल में शानदार कोशिश की, लेकिन जीत पवित्रा की हुई, जिसके बाद उन्हें 'बीबी मॉल' से जमकर शॉपिंग करने का मौका भी मिला। बिग बॉस के घर में टास्क में होने वाली लड़ाई से सीजन 14 भी अछूता नहीं रहा है। इस सीजन की शुरुआत से ही घर के अंदर मौजूद फ्रेशर्स के बीच टास्क के दौरान लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं।
बीते एपिसोड में पवित्रा पुनिया ने बिग बॉस के मैसेज को घर वालों को पढ़कर सुनाया। बिग बॉस ने फ्रेशर्स को अपना सारा सामान पाने के लिए टास्क दिया है, टास्क में दो फ्रेशर्स का एक साथ मुकाबला होगा और इस दौरान दोनों को बॉस्केट में बॉल डालनी है। जो फ्रेशर्स अपनी बॉस्केट में सबसे ज्यादा बॉल इकट्ठा करेगा वह विनर बन जाएगा और अपना सामान पा लेगा। इस टास्क का संचालन तीनों सीनियर्स कर रहे हैं।
पहला मुकाबला पवित्रा पुनिया और रूबीना दिलैक के बीच हुआ और दोनों फ्रेशर्स अपने बॉस्केट में बॉल डालते हुए दिखाई दिए। दोनों ने टास्क के दौरान अपनी पूरी ताकत लगा दी। पवित्रा यह टास्क जीत गई, बिग बॉस ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह बीबी मॉल से अपना सामान ले सकती हैं।
दूसरा मुकाबला राहुल वैद्य और एजाज खान के बीच हुआ। दोनों सदस्य अपने टास्क को बेहतरीन तरीके से खेलते नज़र आए और बॉल को बॉस्केट में डालते दिखे। राहुल और एजाज के बीच काफी हंगामा और बहस भी हुई। अंत में एजाज टास्क जीत गए, बिग बॉस ने उन्हें भी बधाई देते हुए कहा कि वह बीबी मॉल से अपना सामान ले सकते हैं।
तीसरा मुकाबला निशांत मल्कानी और शहजाद देओल के बीच होता हुआ। दोनों ने अपनी बॉस्केट में बॉल को डाल लिया और अपनी बॉल को बचाने के लिए निशांत को पेड़ पर चढ़ते देखा गया। इस पर बिग बॉस ने उनसे पेड़ से उतरने के लिए कहा, टास्क के दौरान दोनों के बीच लड़ाई भी हुई और अंत में निशांत टास्क जीत जाते गए। बिग बॉस ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह बीबी मॉल से अपना सामान ले सकते हैं। अब आने वाले समय में कौन किसके उपर भारी पड़ता है ये देखने लायक होने वाला है|