हेमा की पहली हिंदी फिल्म 'सपनों का सौदागर' थी, इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में थे और इसे बी अनंतस्वामी ने प्रोड्यूस किया था| फिल्म मेकर्स दरअसल फिल्म के लिए बज बनाने के लिए एक वन लाइनर ढूंढ रहे थे, काफी सोचने के बाद अनंतस्वामी ने हेमा की फोटो के नीचे ड्रीम गर्ल लिख दिया| हालांकि ये स्टंट भी कुछ काम नहीं आया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया| फिल्म की रिलीज़ के बाद मीडिया और फैंस हेमा को 'ड्रीम गर्ल' ही बुलाने लगे, ये आने वाले समय में हेमा के लिए काफी फायदेमंद रहा|
इसके बाद हेमा मालिनी ने फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में भी मुख्य भूमिका निभाई, धर्मेंद्र स्टारर इस फिल्म का निर्देशन प्रमोद चक्रवर्ती ने किया था और इसी फिल्म में ड्रीम गर्ल टाइटल ट्रैक डाला गया था जो काफी लोकप्रिय हुआ| हेमा के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने चेन्नई के एक स्कूल में 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की। इसी दौरान उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। इसी वजह से वह 11वीं कक्षा के दौरान ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। वहीं ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने 10वीं की परीक्षा भी बाद में पास की थी।
अपने जमाने में हेमा मालिनी इस कदर खूबसूरत थीं कि जो कोई भी उन्हें देखता अपना दिल दे बैठता। बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ उनका नाम जुड़ा। आखिरकार हेमा ने धर्मेंद्र को अपना जीवनसाथी बनाया। फिल्म 'शोले' के दौरान धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। फिल्म 'शोले' का वह एक सीन जिसमें धर्मेंद्र हेमा को निशाना लगाना सिखाते हैं, इसे बिगाड़ने के लिए वह स्पॉटबॉय को 20 रुपये देते थे।
वह जानबूझकर ऐसा करते थे ताकि हेमा को गले लगाए रह सकें। यह सीन इतने बार रिपीट हुआ कि हेमा को सिर्फ गले लगाए रहने के लिए धर्मेंद्र ने उस वक्त 2000 रुपये चुकाए थे। खैर इस फिल्म के 5 साल बाद दोनों ने शादी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी ऑटोबायॉग्रफी में हेमा ने यह बात भी बताई है कि उन्हें जितेंद्र और संजीव कुमार ने भी शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन उन्होंने धर्मेंद्र से शादी कर ली।
धर्मेंद्र ने अपनी पहली बीवी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बच्चों के पिता होने के बाद उन्हें बॉलिवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।