साई ताम्हणकर ने लाँच किया अपना फैशन लेबल ‘दि साड़ी स्टोरी’

Monday, October 26, 2020 15:36 IST
By Santa Banta News Network
मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने 'हंटर', 'लव सोनिया' से अपनी पहचान बनाने के बाद अब अपना फैशन लेबल लाँच किया हैं। हाल ही में, दशहरे में सई अपना 'दि साड़ी स्टोरी' यह फैशन लेबल लेकर आयी हैं।

गौरतलब है की, सई ताम्हणकर मराठी फिल्मों की नामचीन अदाकारा हैं। जल्द ही, क्रिती सैनॉन के साथ उनकी 'मीमी' यह बॉलीवुड फिल्म आनेवाली हैं। बॉलीवूड के साथ ही सई ने फैशन की दुनिया में भी अपना परचम लहराया हैं। और अब वह अपना खूद का फैशन लेबल लेकर आयी हैं।


जैसे की सई के लेबल का नाम हैं, 'दि सारी स्टोरी' में 30 से भी ज्यादा अलग प्रकारों की साडीयाँ उपलब्ध है। सई ताम्हणकर ने अपनी दोस्त श्रुती भोसले चव्हान के साथ मिलकर यह लेबल लाँच किया हैं।

अपने 'दि सारी स्टोरी' इस लेबल के बारे में सई बताती हैं, `मेरी दोस्त श्रुती और मैं कॉलेज से दोस्त हैं। तब से हम दोनों ने कभी ना कभी कुछ नया प्रोजेक्ट एक साथ करने का सपना देखा था। बाद में हम अपने अपने करीयर में बिजी हो गयें। लेकिन 2020 ने हमारे कॉलेज के दिनों के अधूरे सपने को पूरा करने का हमें मौका दिया। और हमने अपना खूद का लेबल शुरू किया। जो हर भारतीय महिला की पसंद का खयाल रख कर बनाया हैं।`

सई कहती हैं, `जिस तरह हर फिल्म के पिछे एक कहानी होती हैं। मुझे लगता हैं, बिलकुल उसी तरह हर साडी के पिछे एक खबसूरत दास्ताँ होती हैं। कई बार साडी एक यादगार लम्हा होती हैं। इसीलिए हमने अपने लेबल का नाम 'दि सारी स्टोरी' रखा हैं।`

सई की दोस्त और बिजनेस पार्टनर श्रुती भोसले कहती हैं, `साड़ी एवरग्रीन परिधान है। विवाह हो, त्योहार हो या कोई खास अवसर हो, साड़ी महिलाओं की पहली पसंद होती है। इसिलए 18 से 80 साल की महिलाओं का ख्याल रखकर साडी का आकर्षक डिझाइन से लेकर रंगों का कॉम्बिनेशन तक हर चीज पर बारीकें से हमने काम किया हैं।`
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT