बिग बॉस 14: 26वां दिन- फिर पलटने वाला है सीन, क्या ऐजाज़-कविता की दोस्ती में आएगी दरार

Thursday, October 29, 2020 17:56 IST
By Santa Banta News Network
'बिग बॉस' के घर में गुरुवार को आने वाले एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है। 'तबादला' टास्‍क में अब रेड ज़ोन से सदस्‍यों को ग्रीन ज़ोन में लाने की तैयारी है। हाल ही में रिलीज़ किए गए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि निक्‍की तंबोली ग्रीन एरिया में आ गई हैं और अब वह घरवालों को खुली चेतावनी देती नज़र आ रही हैं, वहीं दूसरी और ऐजाज़ खान और कविता कौशिक के बीच बहुत बड़ी लड़ाई होने वाली है|

'बिग बॉस 14' में हर दूसरे दिन सीन पलट रहा है। शो के कंटेस्‍टेंट जहां खुद को मास्‍टमाइंड समझ रहे हैं, वहीं असली खेल 'बिग बॉस' खेल रहा है। शो में दोस्‍त अब दुश्‍मन बन रहे हैं। गुरुवार के एपिसोड में जहां ऐजाज खान और कविता कौशिक की दोस्‍ती में दरार आने वाली है, वहीं रेड ज़ोन के सदस्‍यों की ग्रीन ज़ोन के सदस्‍यों से अदला-बदली होने वाली है। नए प्रोमो वीडियो में निक्‍की तंबोली अब ग्रीन ज़ोन में नज़र आ रही हैं, वहीं राहुल वैद्या से निक्‍की कहती हैं कि अब वह सब को घुमाएंगी। देखिये-



अगर आपको पता हो कि रेड ज़ोन में इस वक्‍त पवित्रा पूनिया, निक्‍की तंबोली, राहुल वैद्या और जान कुमार सानू हैं। ये चारों इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी हैं। कैप्‍टेंसी टास्‍क का रिजल्‍ट भी गुरुवार को आना है और बताया जाता है कि ऐजाज खान घर के कैप्‍टन सकते हैं, अदला-बदली टास्‍क में कविता कौशिक बनाम निक्‍की तंबोली, राहुल वैद्या बनाम जैस्‍मिन भसीन मुकाबला होने वाला है|

वीडियो के आखिर में निक्‍की तंबोली ग्रीन ज़ोन में नजर आ रही हैं और वह रेड ज़ोन में खड़े राहुल वैद्या से कह रही हैं कि अब वह सब को घुमाने वाली हैं। दूसरी ओर, कविता और ऐजाज़ में भी बहस हो रही है। कविता टास्‍क के दौरान कहती हैं कि ऐजाज खान ने उनका इस्‍तेमाल किया है। ऐजाज इस बात से परेशान हो जाते हैं और कविता और उनके बीच बाथरूम एरिया के पैसेज में खूब कहासुनी होती दिखाई दे रही है। इसके बाद ऐजाज़ निक्‍की के सामने रोते हुए नजर आ रहे हैं, एक और दिलचस्‍प बात यह है कि वोटिंग लाइन्‍स बंद हैं। इसका मतलब है कि इस बार भी इविक्‍शन दर्शकों के वोट से नहीं, बल्‍क‍ि 'बिग बॉस' के किसी टास्‍क से ही होना है।
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025