हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हजरत मोहम्मद का कार्टून बनाए जाने के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा था कि हम सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन फ्रीडम ऑफ स्पीच का यह अधिकार असीमित नहीं है और इसकी कुछ सीमाएं हैं, किसी को भी कहीं भी आग लगाने का अधिकार नहीं है।
हालांकि कंगना रनौत जस्टिन ट्रूडो के इस बयान से सहमत दिखाई नही दी और उन्होंने कनाडाई पीएम को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, "प्रिय जस्टिन, हम एक आदर्श दुनिया में नहीं रहते हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन वह अपनी सीमाएं लांघते हैं, ड्रग्स लेते हैं, दूसरों का शोषण करते हैं, भावनाएं आहत करते हैं। अगर हर छोटे क्राइम की सजा हर एक का सिर कलम करना हो जाए तो हमें एक प्रधानमंत्री की या किसी कानून की जरूरत ही क्या है?"| कंगना का यह पोस्ट सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उनके फैन्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-
============================================Please answer this @JustinTrudeau https://t.co/XiloS8F9xw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2020
Anybody makes cartoons on Ram, Krishan, Maa Durga or any God for that matter Allah, Christ, must be punished if they do it at work place or social media suspend them, if they disrespect openly send them to jail for 6 months, that's all, people have a right to be atheist... cont.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2020
बता दें कि कुछ समय पहले भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने गाँधी और नेहरु को निशाना बनाया था। अभिनेत्री ने कहा था कि आप वो पुरुष हैं जिसने आज का अखंड भारत दिया लेकिन आपने प्रधानमंत्री का पद त्यागकर अपनी महान लीडरशिप और विजन हमसे दूर रखा, हमें आपके फैसले पर बहुत पछतावा रहेगा"|
फ़िल्मी प्रोजेक्ट कि बात करें तो कंगना ने अपने आगामी प्रोजेक्ट जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है। इसके आलावा उन्होंने 'तेजस' की शूटिंग शुरू कर दी है, इसमें वह एयरफोर्स पायलट के रोल में दिखाई देंगी। उनके फैन्स इन फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|