बिग बॉस 14: टास्क के दोरान एजाज़ और जान के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई!

Saturday, November 07, 2020 12:07 IST
By Santa Banta News Network
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट टास्क दिया, घर की कैप्टन जैस्मीन भसीन ने घर के सदस्यों को टास्क के नियम पढ़कर सुनाए। इस टास्क के लिए घर में एक शैतान की टीम और एक फरिश्ते की टीम बनाई गई। शैतान की टीम में निक्की तंबोली, एजाज खान और अली गोनी थे, वहीं, फरिश्ते की टीम में जान कुमार सानू, रूबीना दिलैक, पवित्रा पुनिया और अभिनव शुक्ला थे। इस टास्क में जैस्मीन भसीन संचालक कि भूमिका निभा रही थी, इस टास्क में सभी फरिश्तों को शैतान की बात माननी थी।

थोड़ी देर बाद बिग बॉस के घर में टास्क हुआ और टीम शैतान, टीम फरिश्ते से अपनी बात मनवाने की कोशिश करती नज़र आई। शैतान की टीम फरिश्ते की टीम से अजीबोगरीब बात मानने के लिए कहती दिखी, इसको लेकर घर में घमासान लड़ाई भी देखने को मिली| टास्क के दौरान शैतान टीम से एजाज़ खान फरिश्ते टीम के जान कुमार सानू से टॉइलट सीट के पॉट में हाथ डालने के लिए कहते नज़र आए। जान ने ऐसा किया भी, लेकिन हाथ निकालते वक्त थोड़ा सा पानी एजाज़ के ऊपर चला गया , जिससे एजाज़ भड़क गए थे। उन्होंने जान से कहा कि अगर ये दोबारा किया और पानी वापस ऊपर उड़ा तो तुझे ये चाटना पड़ेगा।

शैतान टीम के एजाज़ खान और फरिश्ते टीम के जान कुमार सानू के बीच बहुत ज्यादा बहस हो गई थी| अंत में बिग बॉस ने जैस्मीन भसीन से टास्क के विनर के बारे में पूछा, जिसपर उन्होंने टीम शैतान को विनर घोषित कर दिया। बिग बॉस ने विनर शैतान टीम को लग्जरी बजट दिया और घर की कैप्टन जैस्मीन को भी इस बजट का इस्तेमाल करने को कहा|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025