बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' के नाम था। जोये फिल्म 24 जून, 2020 को रिलीज़ हुई थी, जिसे निर्माताओं ने COVID-19 महामारी के कारण थिएटरों के बजाय OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय लिया। मीडिया सूत्रों कि मानें तो लक्ष्मी को अब विदेशों में थिएटर्स में रिलीज़ की जा सकती है| देखिये-
अक्षय कुमार और किआरा आडवाणी के अलावा 'लक्ष्मी' में शरद केलकर, आएशा रज़ा मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और राजेश शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म को राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित किया गया है और यह 2011 में रिलीज हुई तमिल ड्रामा फिल्म मुनि 2 कंचना की रीमेक है। लक्ष्मी पहली बिग बजट फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बजाए डिजिटली रिलीज़ की गई है।