बिग बॉस 14: घर के नए कप्तान बने अली गोनी, निक्की बोली 'कोई कैप्टन नही है'

Friday, November 13, 2020 12:34 IST
By Santa Banta News Network
बिग बॉस 14' को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब घर के खिलाड़ी अपने फॉर्म में नज़र आने लगे हैं। घर की कैप्टनशिप अली गोनी के हाथ में आते ही निक्की ने अपना असली रूप दिखाना शुर कर दिया है। बीते एपिसोड मैं भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, इन दोनों के बीच खूब जुबानी जंग नज़र आई|

बीते एपिसोड में बॉलीवुड के मशहूर गायक शान घर में चल रही कैप्टनसी पार्टी में चार चांद लगाते नज़र आए। शो के प्रतिभागी शान के सॉन्ग इंजॉय करते दिखाई दे रहे थे लेकिन टास्क में अली गोनी और शार्दुल पंडित की चर्चा खत्म होने का नाम नहीं लेती है। वहीं, शान बैक टू बैक अपने गाने पर परफॉर्मेंस दे रहे थे| उनके जाने के बाद पवित्रा पुनिया ने कहा कि वह खुद से कैप्टेंसी टास्क बाहर हो रही हैं क्योंकि वह किसी के बहुमत से टास्क से बाहर नहीं होना चाहती थी। उन्होंने कहा कि वह रूल तोड़कर टास्क से बाहर हो रही हैं क्योंकि वह अपने स्वाभिमान के साथ घर में रहना चाहती हैं। वहीं, उनसे पहले शार्दुल पंडित भी कैप्टेंसी रेस से बाहर हो गए थे|

अंत में कैप्टेंसी टास्क में सिर्फ तीन लोग अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन और अली गोनी बच गए थे। इसके बाद बिग बॉस ने बताया कि आखिरी राउंड में दो ही लोगों को पास मिलेगा, अब अभिनव भी इस रेस से बाहर हो गए। कैप्टेंसी टास्क में डांस फ्लोर पर लास्ट में सिर्फ जैस्मीन भसीन और अली गोनी रह गए थे, आखिरकार में टास्क में अली विनर घोषित कर दिए गए और घर के अगले कैप्टन बन गए।

इसके बाद दोपहर के समय निक्की तंबोली सोती नज़र आई और घर के कैप्टन अली गोनी उन्हें जगाने की कोशिश करते दिखाई दिए। निक्की, अली की बात मानने को तैयार नहीं थी और वह लगातार उठाने की कोशिश करते नज़र आ रहे थे और उनके चेहरे पर पानी डाल रहे थे, इन दोनों के बीच का यह झगड़ा रुकने का नाम ही नही ले रहा है| आने वाले एपिसोड में क्या कुछ जबरदस्त होगा, ये वाकई में देखने लायक होने वाला है|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025