बॉलीवुड में काम पाने और आगे बढ़ने के लिए जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उससे हर कोई वाकिफ है| ज्यादातर बॉलीवुड अभिनेता और गायक अपने बच्चों को भी अपनी ही तरह बॉलीवुड में ब्रेक देकर उनका करियर बनाना चाहते हैं जो की सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चलता भी आया है मगर गायक सोनू निगम की सोच ये नहीं है| उनका कहना है की वे अपने बेटे को सिंगर नहीं बनाना चाहते हैं|
दरअसल हाल ही में एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सोनू अपने हालिया रिलीज़ हुए ट्रैक इश्वर का वो सच्चा बन्दा को लेकर एक इंटरव्यू दे रहे थे| इस दौरान जब उनसे अपने बेटे नेवान को भी सिंगर बनाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की वे अपने बेटे को सिंगर नहीं बनाना चाहते| सोनू ने आगे कहा की कम से कम भारत में तो वे उसे सिंगर नही बनाएंगे, सोनू ने ये भी बताया की फ़िलहाल उनका बेटा दुबई में रहता है और गायकी के साथ उसके और भी शौक हैं | नेवान दुबई के टॉप गमेर्स में से एक है सोनू कहते हैं की वह जो चाहे वह कर सकता है|
बता दें की बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के बाद बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में नापोटिज्म और वंशवाद को लेकर कई लोगों ने खुल कर बात की थी| इनमें सोनू निगम ने भी सामने आ कर बॉलीवुड में म्यूज़िक माफिया को लेकर भूषण कुमार और टीसीरीज़ पर तीखे वार किये थे| सोनू का अपने बेटे नेवान को सिंगर न बनाने की बात कहना बॉलीवुड में पक्षपात और चाटुकारिता के कारण और उस पर कटाक्ष भी कहा जा सकता है|
Tuesday, November 17, 2020 16:25 IST