इस 2019 के अंत में रिलीज़ होने वाली ये फिल्म आगे बढ़ कर अप्रैल 2020 तक पहुंची जिसके बाद फिर से इसे आगे बढ़ा कर 4 दिसम्बर 2020 कर दिया गया| लेकिन किस्मत को ये मंज़ूर नहीं था और दस्तक दे कोरोना ने अब फिर से फिल्म आगे बढ़ गयी है और अगले साल अप्रैल में रिलीज़ हो सकती है| और अब खबर आ रही है की डिज़नी इसे ओटीटी पर रिलीज़ करना चाहता है|
जी, दरअसल डिज़नी के ब्रह्मसत्र के निर्माता स्टूडियो फॉक्स स्टार को कुछ समय पहले खरीद लिया था| हाल ही में उन्होंने फॉक्स से कहा की वे ब्रह्मास्त्र को उनके ओटीटी प्लेटफार्म डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर लेकर आएं ताकि उन्हें रिकॉर्डतोड़ विएवेर्शिप मिल सके जो की अक्षय कुमा र्की लक्ष्मी बम लाने में नाकाम रही| मगर इस ऑफर को करण जोहर ने ना कह दिया है, उनका मानना है की दमदार वीऍफ़एक्स, सिनेमेटोग्राफी और एक्शन वाली इस फिल्म का एक्सपीरियंस बड़े परदे पर ही बेहतरीन रहेगा|
बता दें की ब्रह्मास्त्र को एक ट्राइलॉजी के रूप में बनाने की योजना थी और इसके अगले पार्ट बनेंगे या नहीं ये निर्भर करता है की पहले पार्ट को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है| गौरतलब है की अयान मुख़र्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया, अकिनेनी नागार्जुन, प्रतीक बब्बर, दिव्येंदु शर्मा और केमियो रोल में शाहरुख़ खान भी नज़र आएँगे|