जी हाँ, उर्मिला आज ही के दिन शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शामिल हुई| माना जा रहा है की शिवसेना को एक महाराष्ट्र में ऐसे चेहरे की ज़रुरत थी जो राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हो और मराठी के साथ हिंदी स्पीकिंग बेल्ट में भी लोकप्रीय हो| यही कारण है की उर्मिला की शिवसेना में एंट्री हुई है| बता दें बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता बड़ा पुराना रहा है, उर्मिला से पहले गोविन्दा, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, संजय दत्त समेत और भी बॉलीवुड कलाकार राजनीति में कदम रख चुके हैं|
उर्मिला अक्सर अपने विचारों को बेख़ौफ़ हो कर प्रकट करने के लिए जानी जाती हैं| बीते दिनों उर्मिला और कंगना रानौत के बीच एक जुबानी जंग भी शुरू हो गयी थी जब कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न अभिनेत्री बताया था| इसके जवाब में उर्मिला ने कंगना अको 'रुदाली' और हमेशा विक्टिम कार्ड खेलने वाली कहा था| फ़िल्मी परदे पर उर्मिला आखिरी बार 2014 में मराठी फिल्म आजोबा में नज़र आई थी| संजय दहाके द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उर्मिला के साथ ऋषिकेश जोशी, दिलीप प्रभावलकर, और श्रीकांत यादव जैसे कलाकार दिखे थे|