शादी के बाद एक्स ब्वॉयफ्रेंड से यहाँ मिली गौहर ख़ान, देखिये वीडियो!

Monday, December 28, 2020 14:27 IST
By Santa Banta News Network
'बिग बॉस 7' से लोकप्रियता हांसिल कर चुकी गौहर ख़ान ने हाल ही में म्यूज़िक निर्देशक के बेटे ज़ैद दरबार से शादी कर ली है। बता दें कि 25 दिसंबर को इनका निकाह हुआ है, यह लव बर्ड अभी तक कहीं हनीमून के लिए नही गया है। हाल में गौहर ख़ान को मुंबई एयरपोर्ट पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन के साथ स्पॉट किया गया। कुशाल ने इन्स्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए उनको शादी की बधाई दी, उनका यह सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है|

हुआ यूं कि जिस फ्लाइट में गौहर खान ट्रेवल कर रही थीं, उस फ्लाइट में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन भी थे। गौहर से मिलने के बाद कुशाल ने उन्हें शादी की बधाई दी और इसे एक खूबसूरत संजोग बताया, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, " दोस्तों, क्या चांस बना है, यहां मुझे फ्लाइट में मेरी एक पुरानी दोस्त मिली हैं, जो मेरे पास ही बैठ हुई हैं, जिनकी हाल ही में शादी हुई है। मैं अपने घर जा रहा हूं और वो अपनी शूटिंग पर जा रही हैं, शायद मुझे इन्हें मिलकर ही शादी की मुबारक बाद देनी थी|" सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस वीडियो को देखकर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-




'बिग बॉस सीज़न 7' में गौहर और कुशाल की केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था, दोनों ने शो में अपना प्यार जाहिर भी किया था| इन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नही चल सका और दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए| कुछ समय पहले गौहर खान और जैद दरबार की मेहंदी सेरेमनी हुई थी, जिसकी तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा की थी। जिसमें दोनों का परिवार और कुछ करीबी मौजूद थे, अब निकाह के दिन को गौहर ने खास बनाने के लिए ऑफ व्हाइट और गोल्डन जरी किया हुआ शरारा पसंद किया था। इसके साथ गोल्डन रंग की ही ज्वैलरी और माथे पर ट्रेडिशनल पासा भी लगाया हुआ था, जो उनकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा रहा था|
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025