जिगर सरैया और श्रिया पिलगांवकर रोमांटिक सॉंग हीरा में आएंगे नज़र!

Monday, January 04, 2021 15:28 IST
By Santa Banta News Network
राधा ने श्याम 2.0 की बड़ी सफलता के बाद, भारत के लोकप्रिय संगीत जोड़ों में से एक, सचिन-जिगर श्रोताओं के लिए एक अनूठा प्रेम सॉंग, हीरा लेकर आ रहे हैं। इससे पहले सचिन जिगर की इस जोड़ी ने साईबो, नज़र ना लग जाए, सुन साथिया, पिया ओ रे पिया, माना के हम यार नहीं, और जीने लगा हूं जैसे सोलफुल हिट गाने दे रखे हैं, और अब यह जोड़ी लव सोंग हीरा की तैयारियों में व्यस्त हैं। यह गाना जिगर सरैया के लिए बेहद खास है क्योंकी उन्होंने उस गाने में अपनी आवाज़ दी है और साथ ही साथ वे इसकी म्यूज़िक वीडियो में भी नजर आएंगे।

हीरा सॉंग की शूटिंग श्रीनगर कश्मीर में शेड्यूल की गई थी। इस गाने की म्यूज़िक वीडियो में जिगर और श्रिया पिलगांवगकर नज़र आयेंगे। सचिन जिगर ने इसको कंपोज किया है और प्रिया सरैया ने लिखा है। इस गाने का म्यूज़िक अरुनिमा शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस गाने में श्रोताओं और दर्शकों को शानदार मेलोडी के साथ साथ दर्शनीय दृश्य देखने को मिलेगा।

जिगर का मानना है कि " पिछले काफी समय से बाहर शूट करना नामुमकिन था पर अब नहीं। मुझे बेहद खुशी है कि हमने इस गाने की शूटिंग कश्मीर में की है जिसे धरती पर स्वर्ग कहा जाता है। हमें बेहद खुशी है कि हम श्रोताओं के लिए इंडिपेंडेंट सिंगल लेकर आ रहे हैं जो प्यार को बयां करता है। अरुनिमा के पास इस वीडियो को लेकर बहुत ही बेहतरीन कॉन्सेप्ट था , और आप लोग इस वीडियो को देख आश्चर्यचकित रह जायेंगे। श्रिया के साथ काम करके बहुत मज़ा आया। हम हीरा की रिलीज़ डेट कि घोषणा करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।"

श्रिया का मानना है कि " कई महीनों के लॉकडाउन के कश्मीर की वादियों में इस गाने को शूट करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत था। इस जगह की सुंदरता इस गाने में चार चांद लगाती हैं। मुझे सचिन और जिगर के गाने बेहद पसंद है और हीरा बहुत ही रूहानी और क्लासिक रोमांटिक सॉन्ग है। मुंबई और श्रीनगर कि स्थाई टीम के साथ काम करने का बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025