विवादित सीन हटाए जाने पर भी नही थम रही 'तांडव' की मुश्किलें!

Thursday, January 21, 2021 14:58 IST
By Santa Banta News Network
डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो वेब सीरिज़ 'तांडव' जब से रिलीज़ हुई है तभी से मीडिया सुर्ख़ियों में पहने स्थान पर चल रही है। कुछ समय पहले ही सीरिज़ के निर्देशक, प्रोड्यूसर, राइटर के साथ-साथ अन्य कई लोगों के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दें कि इन सभी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगा है, इस सीरिज़ के कुछ दृश्य और संवादों पर लोगों द्वारा आपत्ति जाहिर की गई थी| इसके बाद सीरिज़ के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट ट्विटर पर शेयर करते हुए माफी भी मांगी थी| अब इस वेब सीरिज़ से दो किरदारों के बीच हुई विवादित बातचीत को फिलहाल हटा दिया गया है|

अभी-अभी खबर मिली है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीरिज़ के निर्देशक अली अब्बास जफर, अमेजन प्राइम इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी को प्री-अरेस्ट बेल दे दी है। कोर्ट ने इन सभी को तीन हफ्ते का समय दिया है ताकि ये लखनऊ अदालत में जाकर अपना पक्ष रख सकें, जहाँ पर इनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचने का आरोप लगा है|

इस सीरीज़ में हिंदू देवी-देवताओं का प्रदर्शन आपत्तिजनक किया गया है। एक दृश्य में भगवान शिव का किरदार निभा रहे जीशान आयुब और नारद मुनि के बीच एक संवाद को लेकर लोगों द्वारा आपत्ति जताई गई थी, जिसको अब सीरिज़ से हटा दिया गया है। इसके साथ-साथ सीरीज में प्रधानमंत्री देवकी नंदन सिंह के संवाद में दलित नेता कैलाश कुमार का अपमान करने वाले सीन को भी हटा दिया गया है। परन्तु ये सब होने के बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स इसके सभी कलाकारों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और वर्तमान समय में भी 'तांडव' की मुश्किलें खत्म होने का नाम नही ले रही हैं|

इस सीरिज़ में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025