मधुर भंडारकर बड़े पर्दे पर दिखाएँगे कोरोना वायरस और लॉकडाउन का कहर!

Thursday, January 21, 2021 17:36 IST
By Santa Banta News Network
साल 2020 भारतीय सिनेमा के लिए एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ था, इसमें सिनेमा के कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। बॉलीवुड ने हमें अपनी अलग-अलग शैलियों के साथ बेशुमार यादें दी हैं, चाहे वह अभिनय, नाटक, कॉमेडी या नृत्य ही क्यों न हो। कलाकार अपने काम से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ते हैं और जब कोई प्रतिभाशाली कलाकार हमे छोड़कर चला जाए तो यह हमारे दिलों को तोड़ देता है।

जब साल 2020 की शुरुआत हुई थी तो किसी ने नही सोचा था कि यह इतनी चुनौतियों से भरा होगा। अगर आपको पता हो मार्च महीने से भारत में कोरोना महामारी ने अपना कहर भरपाना शुरू कर दिया था| इस बीमारी के कारण पूरे देश में लगे लॉकडाउन ने तो लोगों की हालत ही खराब कर दी थी| इसी भुलाए न जाने वाले समय को मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडाकर बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं और 'इंडिया लॉकडाउन' के नाम से आप सभी के लिए एक फिल्म लेकर आ रहे हैं| इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने इन्स्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा की है|

तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "मधुर भंडाकर ने फिल्म के लिए स्टार कास्ट फाइनल कर दी है और पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है|" इस पोस्टर में आप देख सकतें हैं कि नो एंट्री का बोर्ड दिखाई दे रहा है। कोई शख्स अपने बच्चों को ठेले पर लेकर जा रहा है, कोई अपने डॉगी को घूमा रहा है| कुछ ऐसी ही परिस्थितियों को निर्माता पर्दे पर उतरने जा रहे हैं, इस खबर के सामने आते ही हिंदी सिनेमा प्रेमी काफी खुश नज़र आ रहे हैं| देखिये-



अगर आपको पता हो किसान कानूनों को लेकर पूरे देश में सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है| देश की कई मशहूर हस्तियां भी उनके विरोध में उनका समर्थन कर चुकी हैं, कई फिल्मी सितारे भी किसानों के विरोध का समर्थन कर रहे हैं, अभिनेता सोनू सूद ने भी किसान का समर्थन किया था| बता दें कि सोनू बहुत जल्द ई निवास और राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म 'किसान' में नज़र आने वाले हैं|

फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' में प्रतीक बब्बर, सई ताम्हणकर, श्वेता बसु प्रसाद, आहना कुमार, प्रकाश बेलावड़ी और ज़रीन शिहाब जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे। मधुर भंडारकर द्वारा निर्मित इस कहानी की शूटिंग अगले हफ्ते शुरू कर दी जाएगी।
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT