कुछ समय पहले इसका फर्स्ट लुक पोस्टर लोगों के साथ साझा किया गया था, जिसमें नो एंट्री का बोर्ड नज़र आ रहा था। कोई शख्स अपने बच्चों को ठेले पर लेकर जा रहा था तो कोई अपने डॉगी को घूमा रहा था| कुछ ऐसी ही परिस्थितियों को निर्माता फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' के द्वारा पर्दे पर उतरने जा रहे हैं| अब इसकी शूटिंग की खबर सामने आते ही हिंदी सिनेमा प्रेमी काफी खुश और उत्सुक नज़र आ रहे हैं| देखिये-
मधुर भंडारकर ने हिंदी सिनेमा में 'पेज 3', 'सत्ता', 'फैशन', 'कॉर्पोरेट' जैसी सुपरहिट फ़िल्में बनाई हैं| 'इंडिया लॉकडाउन' की शूटिंग मुंबई के आसपास के इलाकों में ही की जाएगी, कुछ समय पहले फिल्म के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए निर्माता ने कहा था कि 'यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें लॉकडाउन के शुरुआती दो महीने मार्च-अप्रैल की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें प्रतीक बब्बर, सई ताम्हणकर, आहना कुमरा, श्वेता बसु प्रसाद जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं।