अब थिएटर्स में दर्शक हर सीट पर बैठ कर फिल्म का मजा ले सकेंगे| सिनेमाघरों के 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की खबर सामने आते ही फिल्म मेकर्स और सिनेमा प्रेमी काफी खुश नज़र आ रहे हैं| इस बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाले लोगों का मास्क लगाना जरूरी होगा। बता दें कि प्रवेश करने वाले और बाहर निकालने वाले हर गेट पर सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार सिनेमा हॉल में थूकने पर दण्ड दिया जाएगा, इसके अलावा फिल्म देख रहे दर्शकों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का होना अनिवार्य होगा। पर्दे के सामने और वाशरूम के बाहर भीड़ इक्कट्ठा नही होगी| कुल मिलकर कहा जाए तो दर्शकों की सैफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा|