बता दें कि रश्मिका मंदाना इसके द्वारा बॉलीवुड में अपना फ़िल्मी सफर शुरू करने वाली हैं, दूसरी और अवॉर्ड विनिंग फिल्म मेकर शांतनु बागची इसका निर्देशन कार्य सम्भाल रहे हैं। शांतनु ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को बताया कि पूरी टीम सिद्धार्थ के साथ शूटिंग करने और आगे की रोमांचक यात्रा शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, आखिरकार वह दिन आ ही गया। देखिये-
A special one with a special team. #MissionMajnu, day 1🎬 😎👊🏻
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) February 11, 2021
.@iamRashmika @RonnieScrewvala @amarbutala #GarimaMehta @RSVPMovies @GBAMedia_Off #ShantanuBagchi @aseem_arora @Sumit_Batheja #ParveezShaikh @pashanjal pic.twitter.com/ueOgGi4zUw
'मिशन मजनू' की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं, जो पाकिस्तानी में रह कर भारत के गुप्त अभियान का नेतृत्व करता नज़र आता हैं। इस फिल्म में 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं को दिखाया जाएगा| सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना के अलावा इसमें शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं|