बॉलीवुड को सांवरिया, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुके संजय का जन्म दक्षिण मुंबई के भूलेश्वर में एक गुजराती परिवार में हुआ था। आइये इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं|
बता दें कि संजय की मां का नाम लीला है इसलिए वह अपना पूरा नाम संजय लीला भंसाली लिखते हैं| साल 1999 में एसएलबी फिल्म्स नाम से उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था, उन्हें 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'ब्लैक' जैसी फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चूका है|
साल 2002 में रिलीज़ हुई शाहरुख़ खान अभिनीत 'देवदास' उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी और उसको टाइम्स मैगजीन ने सदी की 100 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया था।
इसके बाद निर्माता की 'पद्मावत' अपने किरदारों को लेकर काफी दिन सुर्ख़ियों में बनी रही, इस समय फैन्स अलिया भट्ट स्टारर निर्माता की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के रिलीज़ होने का उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं|
आज संजय लीला भंसाली के जन्मदिन के मौके पर इसका टीज़र लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, इसे 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा|