'द बिग बुल रिव्यू': घोटाले से ज्यादा अभिषेक और सोहम की बेहतरीन एक्टिंग करेगी एंटरटेन!

स्टारकास्ट: अभिषेक बच्चन, सोहम शाह, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, राम कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक

निर्देशक: कूकी गुलाटी

प्लेटफॉर्म: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

रेटिंग: ***

हाल ही में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने कूकी गुलाटी निर्देशित अभिषेक बच्चन और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' को लोगों के सामने प्रस्तुत कर दिया है| इसमें दिखाया गया है कि कैसे एकदम से (हेमंत शाह) अभिषेक बच्चन मुंबई के मध्यमवर्गीय परिवार का आदमी, स्टॉक मार्केट के द्वारा भारत का सबसे बड़ा टैक्सपेयर बन जाता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी कहानी हर्षद मेहता द्वारा किये गए 1992 के शेयर बाजार घोटाले के आधार पर तैयार की गई है।

इसको कुछ समय पहले रिलीज़ हुई हंसल मेहता निर्देशित लोकप्रिय वेब सीरिज 'स्कैम 1992' से अलग बनाने की कोशिश की गई है। अगर आप इस बेहतरीन कहानी को देखने की सोच रहे तो उससे पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें|

इसकी कहानी हेमंत शाह (अभिषेक बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है जो अपने भाई और मां के साथ मुंबई के एक चॉल में अपनी साधारण जिंदगी जी रहे होते है| परन्तु उनके सपने और सोच बहुत बड़ी होती है, उनको एक लड़की (निकिता दत्ता) से प्यार हो जाता है| उसके पिता की शर्त होती हैं कि लड़के के पास खुद का घर, गाड़ी और अच्छी संपत्ति हो। इस बात को सुनकर हेमंत अपने प्यार को पाने और सपनों को पूरा करने के लिए अचानक से शेयर मार्केट का रुख कर लेता है|

उसके हाथ एक बड़ी टिप लग जाती है, जिससे उसको काफी मुनाफा होता है। इसके बाद हेमंत पीछे मुड़कर नही देखता और स्टॉक मार्केट में बड़ी-बड़ी छलांग लगाने लग जाता है| एक समय आता है जब वह अपने छोटे भाई वीरेन शाह (सोहम शाह) के साथ मिलकर शेयर मार्केट को अपने हाथों में पकड़ लेता है और सभी लोग उनको मार्केट का 'अमिताभ बच्चन' और 'बिग बुल' बोलना शुरू कर देते हैं।

हेमंत की पैसों की प्यास बढ़ती चली जाती है और वह फिर मनी मार्केट में बैंकों से भी ऐसा ही खेल खेलना शुरू कर देता है| धीरे-धीरे उसकी राजनितिक पहुंच भी बढ़ने लग जाती है और वह लाखों से करोड़ों कमाना शुरू कर देता है। परन्तु उसकी सफलता के बीच फायनेंशियल पत्रकार मीरा देव (इलियाना डिक्रूज) रोड़ा बनकर खड़ी हो जाती है| वह हेमंत के द्वारा कुछ बैंकों के साथ किए गए लेन-देन का खुलासा कर देती है, यह 5 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला होता है। इस खबर के सामने आते ही पूरा स्टॉक मार्केट और बाज़ार हिल जाता है, परन्तु हेमंत अंत तक कानून के साथ लड़ता दिखाई देता है| आगे उसकी जिंदगी में क्या होता है, इस बात को जानने के लिए आपको डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की यह फिल्म देखनी होगी|

कूकी गुलाटी के निर्देशन की बात करें तो उन्होंने काफी बड़ी कहानी को कम समय में खत्म करने की कोशिश है जो आपको थोड़ा अजीब लगेगी| जब आप हेमंत की प्यार भरी लाइफ को एन्जॉय कर रहे होते हैं तो अचानक से वह लाखों में खेलना शुरू कर देता है| सब कुछ इतनी तेज़ी से होता है कि आप किसी भी सीन से जुड़ ही नही पाते, इतने कलाकार होने के बावजूद भी आप फिल्म से जुड़ने की बजाए अलग होने लग जाएँगे| शेयर मार्केट घोटाले के बीच रोमांटिक गानों का प्रदर्शन खराब निर्देशन को दिखाता है|

'द बिग बुल' में आपको एक से बढ़कर एक कलाकार देखने को मिलेंगे, परन्तु कुछ को छोड़ कर बाकि सभी अपने किरदारों से साथ न्याय करते नज़र नही आए हैं| अभिषेक बच्चन (हेमंत शाह) के किरदार में हर सीन के अंदर आपको आकर्षक दिखाई देंगे| फिल्म इतनी तेज़ी से आगे बढ़ती है फिर भी अभिनेता के हाव-भाव नही बदलते और वह अपने शानदार अभिनय के द्वारा दर्शकों का ध्यान खींचते दिखाई देते हैं| वहीं वीरेन शाह के रूप में सोहम शाह और हेमंत शाह की मां के किरदार में सुप्रिया पाठक एकदम फिट बैठे हैं|

दूसरी और हेमंत शाह की पत्नी निकिता दत्ता की बात करें तो वह अपने अभिनय से आपको थोड़ा निराश कर सकती है| पत्रकार का किरदार निभा रही इलियाना डिक्रूज भी अपने बेहतरीन अभिनय अभिनय कौशल का प्रदर्शन करती नज़र आई हैं| इन सभी के अलावा राम कपूर, सौरभ शुक्ला, समीर सोनी जैसे कलाकार के पास करने को कुछ खास नही था, जिससे वो अपने आप को लोगों के सामने प्रस्तुत कर पाते|

रितेश शाह द्वारा लिखे फिल्म के संवाद आपको काफी पसंद आएँगे, धर्मेंद्र शर्मा की एडिटिंग फिल्म को थोड़ा और अच्छा कर सकती थी परन्तु वह अपने काम से निराश करते दिखे हैं| सिनेमेटोग्राफी की बात करें तो विष्णु राव इसमें काबिलेतारीफ़ नज़र आए हैं| उन्होंने दलाल स्ट्रीट और मुंबई के चॉल को बेहतरीन अंदाज़ में लोगों के सामने प्रस्तुत किया है| इसका संगीत आपको फिल्म में जबरदस्ती घुसाया हुआ नज़र आएगा|

यदि आप अभिषेक बच्चन के फैन्स हैं और उनकी बेहतरीन एक्टिंग देखना चाहते हैं 'द बिग बुल' फिल्म को जरुर देख सकते हैं, यह आपकी बेहद पसंद आएगी| परन्तु अगर आपने इससे पहले हंसल मेहता निर्देशित, प्रतीक गाँधी अभिनीत वेब सीरिज 'स्कैम 1992' देख ली है तो आपको इसका प्रदर्शन कुछ खास पसंद नही आएगा| क्योंकि उसमें हर्षद मेहता के हर एक पहलू को बड़ी बारीकी से दिखाया गया था|

End of content

No more pages to load