भूषण कुमार की टी-सीरीज 'दिल है दीवाना' में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत ने बिखेरा जादू!

Saturday, April 17, 2021 11:15 IST
By Santa Banta News Network
तनिष्क बागची का कम्पोजिशन, मजेदार डांस ट्रैक दर्शन रावल और ज़ारा खान का साथ में पहला सॉन्ग है। अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत, भूषण कुमार की टी-सीरीज के रोमांटिक डांस ट्रैक 'दिल है दीवाना' के माध्यम से आपको थिरकने पर मजबूर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रतिभाशाली जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित, यह सॉन्ग अर्जुन और रकुल को दिलचस्प सिनेरियोज में पेश करता है और रोमांटिक डांस नंबर की एनर्जी और वाइब्स से मेल खाता हुआ प्रतीत होता है। संयोग से, यह पहली बार होगा कि हैंडसम एक्टर और स्टनिंग एक्ट्रेस एक म्यूजिक सिंगल में एक साथ दिखाई देंगे, जिसका पूरा श्रेय भूषण कुमार को जाता है।

दर्शन रावल और एक्ट्रेस-टर्न्ड-सिंगर ज़ारा खान के गायन के साथ तनिष्क बागची द्वारा कम्पोज किए गए 'दिल है दीवाना' में इसकी अपबीट ट्यून और फन लिरिक्स के साथ ही एक पार्टी ट्रैक के सभी एलिमेंट्स मौजूद हैं।

टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार कहते हैं, "यह सॉन्ग एक अपबीट, पेपी ट्रैक और कम्प्लिट डांस नंबर है। सॉन्ग की हर एक बात, अर्जुन-रकुल के लुक्स, सेट्स, म्यूजिक वीडियो कॉन्सेप्ट, बीट्स, वोकल्स और बेमिसाल लिरिक्स तक सब कुछ बेहद शानदार है। हमारी ऑडियंस को यह सॉन्ग पसंद आने वाला है।"

अर्जुन कपूर कहते हैं, "दिल है दीवाना सॉन्ग की शूटिंग के दौरान रकुल के साथ मेरे अनुभव बेहद शानदार रहे। यह मजेदार वाइब्स के साथ एक आउट-एंड-आउट डांस ट्रैक है, जिसे डायरेक्टर्स राधिका-विनय ने बहुत ही सुंदरता से कैप्चर किया है। जब भी म्यूजिक की बात आती है, भूषण कुमार हमेशा ही शानदार म्यूजिक देने की दिशा में काम करते हैं और मुझे निश्चित रूप से लगता है कि 'दिल है दीवाना' लोगों के लिए ऐसा ही बेहतरीन पार्टी सॉन्ग होगा।"

रकुल प्रीत कहती हैं, "दिल है दीवाना ने अर्जुन और मुझे 'सरदार का ग्रैंडसन' के बाद एक बार फिर से साथ काम करने का अवसर दिया है और अर्जुन के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा। यह सॉन्ग बहुत एनर्जेटिक और पेपी है और इसे शूट करना बेहद बेहतरीन रहा।"



डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू कहते हैं, "दिल है दीवाना, पूर्ण रूप से मसाला ट्रैक है। अर्जुन और रकुल युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस सॉन्ग के लिए उत्तम हैं। यह सॉन्ग अपने आप में बेहद मजेदार है, जिसने हमें अलग-अलग सेट्स और सिनेरियोज के साथ एक्सपेरिमेंट करने में सक्षम बनाया।"

भूषण कुमार की टी-सीरीज का सॉन्ग 'दिल है दीवाना' अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025