फिल्म का ट्रेलर हमें माई के सार्थक जीवन की झलक दिखलाता है, जिसमें वह एक मृत व्यक्ति के बचपन की तस्वीर देख कर फिक्रमंद हो उठती है। खुद का कोई हालिया फोटो न होने के खयाल से उसे चिंता सताने लगती है कि यह दुनिया छोड़ने के बाद लोग उसे कैसे याद रखेंगे! यह उधेड़बुन माई को एक फोटो फ्रेम के लिए अपनी परफेक्ट तस्वीर लेने की पेचीदा तलाश में भटका देती है।
देखिये ट्रेलर-
अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए डेब्युटांट डाइरेक्टर और सह-लेखक आदित्य राठी ने कहा, "फोटो प्रेम एक बेहद साधारण सिनैरियो की असाधारण कहानी है, जो सबको अपनी ही दास्तान लगेगी। यह भावनाओं और हर व्यक्ति के उस सबसे आम पक्ष को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दर्शाती है, जिसमें लोग सोचने लगते हैं कि उनके दुनिया से चले जाने के बाद यह संसार उनको किस तरह याद रखेगा। अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ सहभागिता करके मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है, जो हमें मराठीभाषी दर्शकों की सीमा से परे ले जाकर देश के कोने-कोने तक पहुंचाएगा। अमेज़न प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'पिकासो' की सफलता देख कर हम बेहद प्रफुल्लित हैं और अब इस स्ट्रीमिंग सेवा पर 'फोटो प्रेम' का प्रीमियर करते हुए हमें रोमांच हो रहा है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि इधर मराठी सिनेमा ने कुछ शानदार कंटेंट पेश किया है और 'फोटो प्रेम' इसमें यकीनन बेमिसाल इजाफा करने जा रही है।"
वेटरन आर्टिस्ट और लीड एक्टर नीना कुलकर्णी ने बताया, `फोटो प्रेम की स्टोरीलाइन बहुत ही बारीक और विचारपूर्ण है। इस फिल्म में लीड रोल करना मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं था। फिल्म में सबसे मासूम और सबसे पवित्र भावनाओं को चित्रित किया गया है, और किरदार के साथ न्याय करने के लिए मैंने अपनी क्षमता के अनुसार पूरी कोशिश की है। फोटो प्रेम में प्रस्तुत की गई 'माई' की सर्वोत्कृष्ट कहानी यथासंभव सबको दिखाने लायक है। यह फिल्म सबके लिए बनी है और मैं आशा करती हूं कि लोग इस पर उतना ही प्यार बरसाएंगे, जितने प्यार से हमने इसे बनाया है।"