अमेज़न प्राइम वीडियो ने रिलीज़ किया मराठी ड्रामा फिल्म 'फोटो प्रेम' का मनोरंजन ट्रेलर!

Monday, May 03, 2021 14:28 IST
By Santa Banta News Network
अमेज़न प्राइम वीडियो और एवरेस्ट इंटरटेनमेंट ने आज आगामी डाइरेक्ट-टू-स्ट्रीम मराठी ड्रामा 'फोटो प्रेम' का भारत में 7 मई को विशेष डिजिटल प्रीमियर करने की घोषणा की है। संयोगवश फिल्म का बहु-प्रतीक्षित ट्रेलर लॉन्च होने की तारीख भी 7 मई ही है। वेटरन एक्टर नीना कुलकर्णी के साथ अमिता खोपकर और समीर धर्माधिकारी की केंद्रीय भूमिकाओं वाली 'फोटो प्रेम'माई की एक दिलचस्प कहानी है। माई घरेलू महिला है, जो अपनी मृत्यु के बाद आने वाली पीढ़ियों द्वारा भुला दिए जाने की आशंका से ग्रस्त है। उसकी चिंता का कारण यह है कि वह अपनी 'पुरानी तस्वीरों' में दिलकश और खूबसूरत नहीं दिखाई देती! यह फिल्म कैमरे के डर से निकालने वाली माई की उस यात्रा का बखान करती है, जिसमें आखिरकार वह एक परफेक्ट पिक्चर क्लिक करने में कामयाब हो जाती है। 'फोटो प्रेम' को आदित्य राठी, मेहुल शाह और गायत्री पाटील ने प्रोड्यूज किया है तथा इसके निर्देशक व सह-लेखक आदित्य राठी और गायत्री पाटील हैं।

फिल्म का ट्रेलर हमें माई के सार्थक जीवन की झलक दिखलाता है, जिसमें वह एक मृत व्यक्ति के बचपन की तस्वीर देख कर फिक्रमंद हो उठती है। खुद का कोई हालिया फोटो न होने के खयाल से उसे चिंता सताने लगती है कि यह दुनिया छोड़ने के बाद लोग उसे कैसे याद रखेंगे! यह उधेड़बुन माई को एक फोटो फ्रेम के लिए अपनी परफेक्ट तस्वीर लेने की पेचीदा तलाश में भटका देती है।

देखिये ट्रेलर-



अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए डेब्युटांट डाइरेक्टर और सह-लेखक आदित्य राठी ने कहा, "फोटो प्रेम एक बेहद साधारण सिनैरियो की असाधारण कहानी है, जो सबको अपनी ही दास्तान लगेगी। यह भावनाओं और हर व्यक्ति के उस सबसे आम पक्ष को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दर्शाती है, जिसमें लोग सोचने लगते हैं कि उनके दुनिया से चले जाने के बाद यह संसार उनको किस तरह याद रखेगा। अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ सहभागिता करके मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है, जो हमें मराठीभाषी दर्शकों की सीमा से परे ले जाकर देश के कोने-कोने तक पहुंचाएगा। अमेज़न प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'पिकासो' की सफलता देख कर हम बेहद प्रफुल्लित हैं और अब इस स्ट्रीमिंग सेवा पर 'फोटो प्रेम' का प्रीमियर करते हुए हमें रोमांच हो रहा है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि इधर मराठी सिनेमा ने कुछ शानदार कंटेंट पेश किया है और 'फोटो प्रेम' इसमें यकीनन बेमिसाल इजाफा करने जा रही है।"

वेटरन आर्टिस्ट और लीड एक्टर नीना कुलकर्णी ने बताया, `फोटो प्रेम की स्टोरीलाइन बहुत ही बारीक और विचारपूर्ण है। इस फिल्म में लीड रोल करना मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं था। फिल्म में सबसे मासूम और सबसे पवित्र भावनाओं को चित्रित किया गया है, और किरदार के साथ न्याय करने के लिए मैंने अपनी क्षमता के अनुसार पूरी कोशिश की है। फोटो प्रेम में प्रस्तुत की गई 'माई' की सर्वोत्कृष्ट कहानी यथासंभव सबको दिखाने लायक है। यह फिल्म सबके लिए बनी है और मैं आशा करती हूं कि लोग इस पर उतना ही प्यार बरसाएंगे, जितने प्यार से हमने इसे बनाया है।"
छावा ट्रेलर: छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दुश्मनों को खदेड़ते नज़र आए विक्की कौशल!

बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक महाकाव्य छावा ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाना जारी रखा है, कुछ समय पहले इसके निर्माताओं ने अक्षय

Thursday, January 23, 2025
फरमान हैदर, यानी दिग्विजय, ने स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान के बारे में शेयर किए कुछ अहम राज़!

स्टार प्लस ने एक बार फिर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए भावनात्मक रूप से दमदार और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के

Wednesday, January 22, 2025
जयपुर में सिंगा की धमाकेदार एंट्री: संगीत, जादू और यादों से भरी रात!

जयपुर में उत्साह की लहर दौड़ गई जब फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार सिंगा को देखने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यह जीवंत

Wednesday, January 22, 2025
'मधनिया' पोस्टर ने डेलबर आर्या की अब तक की सबसे प्रमुख परफॉर्मेंस का किया खुलासा, नव बाजवा के साथ!

बहुत ही प्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'मधनिया' ने अब तक के सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभव का संकेत दिया है, और हाल ही में

Wednesday, January 22, 2025
सैफ अली खान अटैक मामला: अभिनेता को 21 जनवरी के दिन अस्पताल मिलेगी छुट्टी!

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जिन्होंने हाल ही में अपने बांद्रा स्थित आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान चाकू से कई बार

Tuesday, January 21, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT