बता दें कि 20 जुलाई को विद्युत जामवाल प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो फिल्म्स ने अपनी पहली जासूसी थ्रीलर फिल्म आईबी 71 की घोषणा की थी। अब अभिनेता ने एक फोटो साझा करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, "इंटेंस को फिर से परिभाषित करने वाली एक कहानी! खुदा हाफिज अध्याय II अग्नि परीक्षा फर्श पर हिट।@faruk_kabir @ShivaleekaO @KumarMangat @AbhishekPathakk @ipritamofficial @Irshad_Kamil #SanjeevJoshi @AChowksey #HasnainHusaini @murli_sonu @PanoramaMovies #KhudaHaafizChapterIIAgniPariksha|" देखिये-
A story meant to redefine INTENSE! Khuda Haafiz Chapter II Agni Pariksha hits the floors.@faruk_kabir@ShivaleekaO @KumarMangat @AbhishekPathakk @ipritamofficial @Irshad_Kamil #SanjeevJoshi @AChowksey #HasnainHusaini @murli_sonu @PanoramaMovies #KhudaHaafizChapterIIAgniPariksha pic.twitter.com/WLdecY0lJB
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) July 22, 2021
अगर 'आईबी 71' की बात करें तो फिल्म गाज़ी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके संकल्प रेड्डी इसका निर्देशन करने वाले हैं। यह फिल्म बतौर निर्माता विद्युत जामवाल की पहली फिल्म है और यह संकल्प के साथ उनके बैनर का पहला कोलेब्रेशन है।
वहीं 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' में विद्युत जामवाल और शिवलेका ओबराय मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं| इसका निर्देशन कार्य फारूक कबीर संभाल रहे हैं जबकि निर्माण कार्य कुमार मंगत पाठक एवं अभिषेक पाठक देखने वाले हैं| अभिनेता के फैन्स उनकी सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|