एक तरफ जहाँ फ़िल्म `मैदान` को देखने के लिए काफ़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी और किसी राइटर ने यह दावा ठोक दिया है कि `मैदान` फ़िल्म की कहानी उन्होंने लिखी है| मीडिया सूत्रों के अनुसार राइटर ने कहा है कि उन्होंने फ़िल्म की कहानी 2010 में लिखनी शुरू कर दी थी और साल 2018 में एक पोस्टर भी शेयर किया था| हाल ही में मैसूर कोर्ट ने कहानी चोरी का आरोप सुनते हुए फ़िल्म `मैदान` के प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी है|
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvLUNCNF8tYXN4N3c=
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के स्क्रिप्टराइटर अनिल कुमार ने मैसूर में कोर्ट में याचिका दायर की थी| उसी याचिका का संज्ञान लेते हुए जिला न्यायालय ने फ़िल्म `मैदान` की रिलीज़ पर रोक लगा दी है| अमित शर्मा के निर्देशन में तैयार `मैदान` मूवी में अजय देवगन के अलावा मधुर मित्तल, रुद्रानील घोष, गजराज राव और प्रियामणि जैसे मशहूर सितारे भी अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन करते नज़र आने वाले हैं| स्क्रिप्टराइटर अनिल कुमार का दावा है कि उन्होंने लिंक्डइन पर इस बारे में लोगों के साथ जानकारी भी साँझा की थी|