मेरे जैसे दिखते हैं फरहान : मिल्खा सिंह

Wednesday, July 17, 2013 17:00 IST
By Santa Banta News Network
महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह की जीवनी पर बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' ने प्रदर्शन के बाद दुनियाभर में हलचल मचा दी है और खुद मिल्खा सिंह फिल्म में अभिनेता फरहान अख्तर के प्रदर्शन से अभिभूत हैं।

उन्होंने फरहान की तारीफ करते हुए कहा, "मैं पर्दे पर खुद को जैसा देखना चाहता था, फरहान बिल्कुल वैसे ही हैं। इसका श्रेय राकेश (फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा) को जाता है। उन्होंने फरहान में मुझे देखा। फरहान ने सचमुच कमाल का अभिनय किया है। यहां तक कि वह दिखते भी मेरे ही जैसे हैं। फरहान ने मेरे जैसी शारीरिक मुद्रा के लिए जितनी मेहनत की, जिस अनुशासन में रहे वह मामूली बात नहीं है।"

मिल्खा ने फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "फिल्म के प्रदर्शन के बाद से ही मुझे लगातार फोन आ रहे हैं। दुनियाभर से मुझे सैंकड़ों फोन आ रहे हैं। बधाई पर बधाई आए जा रही है। मैं सारा दिन फोन पर बधााईयां लेता रहता हूं।"

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा हैरान करने वाला फोन पूर्व अमेरिकी धावक कार्ल लेविस का था। उन्होंने कहा, "कार्ल लेविस ने फिल्म देखी और मुझे फोन किया। वह हिंदी के संवाद नहीं समझ सकते लेकिन उन्होंने अपने भारतीय मित्र के साथ बैठकर यह फिल्म देखी, वह उनको संवाद अंग्रेजी में बताता गया। लेविस दुनियाभर में मशहूर धावक हैं। उन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। वह दुनिया के महान धावकों में से एक हैं। वह मुझे बधाई स्वरूप उपहार भी भेजना चाहते हैं लेकिन मैंने कहा इसकी जरूरत नहीं है। मैं बेहद खुश हूं। सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लंबी पंक्तियां लगी हैं।"

मिल्खा सिंह ने कहा, "फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा, लेखक प्रसून जोशी, एडीटर पी. एस. भारती और अभिनेता फरहान अख्तर व अभिनेत्री दिव्या दत्ता को जाता है। फरहान ने जिस आत्मविश्वास और भरोसे से मेरे चरित्र को जिया और दिव्या ने जिस जीवंतता से मेरी बहन के किरदार को निभाया वह काबिले तारीफ है। मैं फिल्म के सहनिर्माता वियाकॉम 18 का भी शुक्रगुजार हूं। यदि फिल्म की टीम और उनका भरोसा नहीं होता तो मेरी कहानी इतनी प्रभावशाली नहीं होती। यहां बहुत से धावक हुए और गुमनाम चले गए, मैं भाग्यशाली हूं।"

मिल्खा कहते हैं कि उनके जीवन की सिर्फ एक इच्छा अधूरी रह गई। उन्होंने कहा, "रोम ओलंपिक में जो स्वर्ण पदक मेरे हाथ से फिसल गया था, दुनिया छोड़ने से पहले उसे अपने देश में देखना चाहता हूं। यही मेरी आखिरी इच्छा है।"
'भक्षक' उन पत्रकारों को मेरा ट्रिब्यूट है जो सब कुछ बलिदान कर देते हैं: भूमि पेडनेकर!

युवा बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो वर्तमान में भक्षक में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी और से मिलने वाली सराहना और प्यार का आनंद ले

Friday, March 08, 2024
बॉडी शेमिंग पर विद्या बालन ने लोगों को ऐसे लिया आड़े-हाथ, इन्टरव्यू में कही ये बात!

इस समय बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'शेरनी' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| हाल ही...

Saturday, June 12, 2021
'मैंने अब तक अपने करियर में सबसे कठिन भूमिका निभाई है': नेल पॉलिश पर मानव कौल

ZEE5 की आगामी फिल्म नेल पॉलिश के जबसे फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी हुए हैं तब से यह शहर में चर्चा में रही है। कोर्ट रूम ड्रामा में रहस्य...

Tuesday, December 22, 2020
ZEE5 के ब्लैक विडोज़ पर स्वस्तिका मुखर्जी, 'उम्मीद है शो दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा'

ZEE5 की बहुप्रतीक्षित शो ब्लैक विडो अपनी रिलीज़ के करीब है। यह शो फिनिश सीरीज़ का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें मोना सिंह, शरद केलकर...

Friday, December 18, 2020
'संजय दत्त दिल से अभी भी बच्चे हैं': तोरबाज़ अभिनेता राज सिंह अरोड़ा

तोरबाज़ में एक क्रिकेट कोच का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज सिंह अरोरा का कहना है कि अभिनेता संजय दत्तजी अभी भी दिल से से बच्चे है। इस...

Wednesday, December 16, 2020
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT