बिग बी अब मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर के साथ एक विज्ञापन के सेट पर शूटिंग के दौरान।
अमिताभ बच्चन अब मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर के साथ एक विज्ञापन में दिखेंगे। मंजू वारियर डॉक्टर दिलीप के साथ शादी के बाद छुट्टीयों से लौटी हैं। मंजू और अमिताभ के अलावा इस विज्ञापन में अन्य दक्षिण सितारे नागार्जुन, शिवराज कुमार और प्रभु गणेशन भी होंगे।

Thursday, July 18, 2013 20:22 IST