इस फिल्म के दो फायदे होंगे, एक तो विद्या के अभिनय में निखार आएगा और दूसरा इस बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता आएगी। फिल्म में विद्या एक एमएस रोगी के रूप में व्हीलचेयर पर होंगी।
महेश भट्ट, विद्या बालान, और मिलिंद सोमन अभिनीत इस डोक्युमैन्ट्री फिल्म को यशराज कपूर और अमित झा मल्टीपल स्केलेरोसिस सोसायटी के साथ मिलकर बना रहे हैं। इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य एमएस के प्रति लोगों की जानकारी बढ़ाना हैं।
एमएस (मल्टीपल स्क्लोरोसिस) एक ऐसी बीमारी हैं, जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करती हैं। जिससे मांसपेशियों, द्रष्टि संतुलन और भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रहता। इसमें मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की नसें व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी जाती हैं। रोगी की इस प्रकार की स्थिति को 'ऑटोइम्यून' रोग कहा जाता हैं।