फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने '1920' फिल्म के तीसरे सीक्वल का शीर्षक '1920 लंदन' रखा है, तथा वह मुख्य अभिनेता शरमन जोशी और अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के साथ फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू करेंगे।
विक्रम के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, "भट्ट कैंप के इस फिल्म के तीसरे सीक्वल की शूटिंग जल्द ही अगस्त में शुरू होगी। फिल्म में शरमन और मीरा मुख्य भूमिकाओं में होंगे, तथा इस तीसरे सीक्वल का शीर्षक होगा, '1920 लंदन'।"
फिल्म निर्माता कंपनी एएसए प्रोडक्शन के तहत बनने वाली इस फिल्म '1920 लंदन' की पूरी शूटिंग लंदन में ही होगी।

Monday, July 22, 2013 17:52 IST