Thursday, August 01, 2013 17:57 IST
By Santa Banta News Network
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने प्रख्यात धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने 'भाग मिल्खा भाग' को एक-एक माह की दो किस्तों यानी अधिकतम दो माह के लिए उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर से छूट प्रदान करने का फैसला लिया।
गौरतलब है कि इस फिल्म के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा और मिल्खा का किरदार निभाने वाले फरहान अख्तर ने बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था।
उल्लेखनीय है कि 'भाग मिल्खा भाग' को कुछ राज्यों-मध्य प्रदेश, दिल्ली, गोवा, हरियाणा और महाराष्ट्र में पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है।