टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतिभागी मोनिका बेदी, शो के मौजूदा सीजन को 'खतरनाक' बताती हैं। वह कहती हैं कि स्वर्ग और नरक की अनोखी अवधारणा के चलते यह दिलचस्प भी है। एक साक्षात्कार में मोनिका ने कहा, "इस बार का 'बिग बॉस' बेहद खतरनाक है..बहुत झगड़े चल रहे हैं, लेकिन मैं इसका आनंद ले रही हूं।"
'बिग बॉस साथ 7' स्वर्ग और नरक की अवधारणा पर आधारित है। कार्यक्रम का यह सीजन प्रतिभागियों का दिव्य और दुष्ट पक्ष दिखाता है।
इस शो के दूसरे सीजन की प्रतिभागी रहीं मोनिका ने कहा, "स्वर्ग और नरक की अवधारणा बेहद नवीन और दिलचस्प है। कार्यक्रम में प्रतिभागी अच्छे हैं। शो मजेदार है।"
इस सीजन में शिल्पा अग्निहोत्री और गौहर खान उनकी पसंदीदा प्रतिभागी हैं। वह महसूस करती हैं कि दोनों बहुत बढ़िया खेल रही हैं।
उन्होंने कहा, "अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है, लेकिन मुझे लगता है शिल्पा अच्छा खेल रही हैं। मेरा यकीन हैं, दर्शकों को गौहर दिलचस्प लग रही हैं। वह काफी लोकप्रिय हैं। वह फिल्मों में भी अच्छा काम कर रही हैं।"
'बिग बॉस सात 7' कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है।
Friday, September 27, 2013 19:19 IST