अभिनेता आफताब शिवदासानी ने फिल्म 'मस्त' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था और मंगलवार को इस फिल्म को बने 14 वर्ष पूरे हो गए। आफताब अपनी पहली फिल्म के 14 साल पूरे करने के अवसर पर जश्न की तैयारी में हैं। यह उनके लिए दोहरी खुशी की बात है क्योंकि एक तरफ उनकी पहली फिल्म ने 14 साल पूरे किए हैं और दूसरी तरफ उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही है।
आफताब ने ट्विटर पर लिखा, "आज से 14 साल पहले मेरी पहली फिल्म 'मस्त' आई थी। बॉलीवुड में आज तक का सफर अच्छा रहा। उन सब का बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होंने यहां हमेशा मेरा साथ दिया। आप सब को मेरा प्यार।"
आफताब ने साल 1987 में आई फिल्म 'मि. इंडिया' में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था और 1999 में फिल्म 'मस्त' में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के साथ दिखाई दिए थे।
उनकी अब तक की फिल्मों में 'दे ताली', 'आलू चाट' और '1920 : एविल र्टिस' जैसी फिल्में प्रमुख हैं।
Wednesday, October 16, 2013 18:31 IST