अभिनेता साकिब सलीम कहते हैं कि अमोल गुप्ते की आने वाली फिल्म 'हवा हवाई' की कहानी पढ़कर वह बेहद अभिभूत हुए। फिल्म की कहानी काफी भावनात्मक और गहरी है। उन्होंने रविवार को फिल्म के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान कहा, "मैंने ऐसी भावनात्मक कहानी पहले नहीं पढ़ी, सच में भावनात्मक। मैं 'हवा हवाई' की कहानी पढ़कर बिल्कुल अभिभूत हो गया था।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगा यही वह कहानी है, जिसका मैं हिस्सा बनना चाहता हूं, चाहे जो भी हो। मुझे लगा कि एक अभिनेता होने के नाते यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती होगी।"
साकिब (25) ने फिल्म में एक युवा स्केटिंग कोच की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी भूमिका काफी उथल-पुथल और चुनौती भरी लगी।
साकिब इससे पहले 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' 'मेरे डैड की मारुति' और 'बाम्बे टॉकीज' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने कहा, "अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं, वे सभी शहरी युवक के किरदार हैं। वे हल्के-फल्के किरदार रहे हैं। लेकिन 'हवा हवाई' का मेरा किरदार काफी गहराई वाला है।"
अमोल गुप्ते की फिल्म हवा हवाई 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है, जिसमें गुप्ते के बेटे पार्थो ने भी अभिनय किया है।
Tuesday, February 18, 2014 18:05 IST