अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने मोदी के जोश और देशभक्ति की प्रशंसा की। अनुपम ने सोमवार को गुजरात भवन में मोदी से मुलाकात की। उन्होंने ट्विटर पर अपनी मुलाकात के बारे में लिखा और तस्वीर भी साझा की।
अनुपम ने ट्विटर पर लिखा कि गुजरात भवन में हमारे भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर अच्छा लगा। उनके जोश और देशभक्ति की जय हो। अनुपम की पत्नी अभिनेत्री किरण खेर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव जीता है। अनुपम चुनाव से पहले किरण के पक्ष में प्रचार करने में व्यस्त रहे थे। किरण को 42 प्रतिशत वोट मिले।
मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव में 545 सदस्यीय सदन में 282 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत पाने वाली पहली गैर कांग्रेसी पार्टी बन गई है।
नरेंद्र मोदी इस समय राजधानी दिल्ली में हैं। मंगलवार को उन्हें भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया, जिसके बाद उनकी प्रधानमंत्री बनने का रास्ता औपचारिक रूप से साफ हो गया है।
Wednesday, May 21, 2014 15:32 IST