फरहान अख्तर और सोनू सूद की ही तरह अब ईशा गुप्ता भी ऑनलाइन शॉपिंग ब्रैंड 'येपमी' के विज्ञापन में नजर आ रही हैं। मॉडल और अभिनेत्री ईशा गुप्ता के लिए फैशन का मतलब ऐसा स्टाइल है, जो आसानी से सबको उपलब्ध हो।
ईशा आजकल ऑनलाइन फैशन ब्रांड 'येपमी डॉट कॉम' के एक टेलीविजन विज्ञापन में नजर आ रही हैं। उनका मानना है कि वह महिलाओं के लिए ब्रांड के नए परिधान संग्रह का प्रचार करने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, "मेरा मानना है कि फैशन अपने सच्चे अर्थो में एक ऐसा स्टाइल है, जो आसानी से सबको उपलब्ध हो और येपमी ने एक क्लिक के जरिए लोगों को नवीतम स्टाइल देकर कुछ ऐसा ही किया है।"
ईशा ने कहा, "मुझे व्यक्तिगत तौर पर येपमी की परिधान श्रंखला पसंद है।"
Wednesday, June 11, 2014 15:28 IST